VHP के नेतृत्व में हिन्दू महापंचायत के साथ प्रदर्शन में विभिन्न हिन्दू समाज शामिल हुए
कोरबा/स्वराज टुडे: जिले की शांति, कानून व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के नेतृत्व में हिन्दू महापंचायत के साथ, जिसमें विभिन्न हिन्दू समाज शामिल थे, आज जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन पुलवामा जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने, अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने और धार्मिक असंतुलन फैलाने वाले तत्वों पर रोक लगाने की मांगों को लेकर दिया गया।
विश्व हिन्दू परिषद ने ज्ञापन में मांग की है कि जिले में प्रवेश करने वाले बाहरी नागरिकों की जांच की जाए, अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान कर कार्रवाई हो, बगैर लाइसेंस मांस बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगे और अवैध कब्जों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। साथ ही मस्जिदों और मदरसों की नियमित जांच करने, धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने और साम्प्रदायिक तनाव की आशंका वाले क्षेत्रों में सतर्कता टीम गठन की मांग की गई।
विहिप द्वारा स्पष्ट किया गया कि यदि समय रहते प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो जनजागरण अभियान और जन आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
समर्थन में आए समाज संगठनों की भागीदारी:
इस ज्ञापन को समर्थन देने हेतु कोरबा जिले के कई प्रमुख समाज संगठनों ने भी SDM को ज्ञापन सौंपा। इन समाजों में शामिल हैं:
विश्व हिन्दू परिषद
बजरंग दल
आर्य समाज
बाल्को कर्मचारी संघ (BMS)
क्षत्रिय समाज (छत्रिय समाज ज्ञापन)
बैरथ समाज
पंजाबी बिरादरी कोरबा
राठौर समाज (कन्नौजिया राठौर नवचेतना समिति)
चेम्बर ऑफ कॉमर्स
जैन समाज
रोटरी क्लब
सभी संगठनों ने प्रशासन से मांग की कि सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने हेतु अवैध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई की जाए और धार्मिक भावना को आहत करने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएं।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
गौरव मोदी (अध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद – कोरबा महानगर), नरेंद्र देवांगन, विजय राठौर, राणा मुखर्जी, योगेश जैन, पारस जैन, रणदीर पांडे, प्रेम गुप्ता, नवीन अरोरा, प्रेम मदान, आशीष गोयल, रश्मि सिंह एवं अन्य वरिष्ठ समाज के सदस्य इस ज्ञापन सौंपने के दौरान उपस्थित रहे |

Editor in Chief