जोगीपुर हाई स्कुल के प्राचार्य मनीष वर्मा पर छात्रा ने लगाया छेड़खानी का आरोप, पुलिस ने की कार्यवाही.

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: कोटा ब्लॉक के अंतर्गत जोगीपुर हाई स्कुल के प्रचार्य पर उसी स्कुल की छात्रा ने छेड़छाड़ का लगाया आरोप पिता ने थाने में जाकर शिकायत की पुलिस ने शिकायत पर प्रभारी प्रचार्य पर की एफ आई आर।

कोटा ब्लॉक के ग्राम जोगीपुर के रहने वाली छात्रा ने अपने पिता को बताया कि उसके प्राचार्य ने उसके साथ छेड़खानी की है जिस पर छात्रा के पिता ने थाने में शिकायत की जिसमे कहा कि मैं ग्राम जोगीपुर में रहता हूं, ड्रायवरी का काम करता हूं कि मेरी बेटी जोगीपुर के हाई स्कुल में पढाई करती है जो मुझे आज दिनांक 03.09.2025 को दोपहर करीब 01.00 बजे बतायी कि पापा मेरे स्कुल के प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा मुझे और मेरे दो सहेलियो को 15 अगस्त के चार दिन पहले करीब 11.00 बजे बडे हाल में साफ सफाई करना एवं पुस्तक लेकर आना है कहकर लेकर गया था सफाई करते दौरान वह मुझे गंदे नियत से देख रहा था और मेरे कमर के दाहिने साईड को गलत नियत से छुआ है, बबताया कि मैं प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा के खिलाफ कार्यवाही चाहता हूं जिसके संबंध में एक लिखित शिकायत पेश कर रहा हूं। नकल आवेदन जैल है- प्रति थाना प्रभारी महोदय आरक्षी केन्द्र कोटा जिला बिलासपुर छ.ग. विषय -प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा के खिलाफ कार्यवाही चाहने बावत्। महोदय, निवेदन है कि मैं मनोज कुमार श्रीवास उम्र 42 वर्ष पिता श्री भोजवा राम श्रीवास निवासी ग्राम जोगीपुर थाना कोटा जिला बिलासपुर छग का रहने वाला हूं। मेरी बेटी ग्राम जोगीपुर के हाई स्कूल में कक्षा 9 वीं में पढ़ाई करती है जो मुझे आज दिनांक 03/09/2025 के दोपहर में करीब 1 बजे बताई है कि पापा हमारे स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा सर 15 अगस्त के करीब 4 दिन पहले मुझे और मेरी दो सहेलियों को लेकर बड़ा हाल लेकर गये थे साफ सफाई करना है और पुस्तक लेकर आना है बोलकर ले गये थे। जब मैं साफ सफाई कर रही थी तो मनीष वर्मा सर मुझे गलत नियत से देख रहे थे और मेरे बाएं तरफ के कमर को गलत तरीके से छुए हैं जिसे मेरी सहेली लोग भी देखे हैं ऐसा मेरी बेटी मेघा मुझे बतायी है। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा के द्वारा मेरी नाबालिक बेटी के साथ गलत नियत से छेड़छाड़ किया है मैं उसके खिलाफ कार्यवाही चाहता हूं। अतः महोदय आपसे निवेदन है कि उक्त संबंध में रिपोर्ट दर्ज करते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

यह भी पढ़ें :  कर्ज़ के मायाजाल में फंसी मोहन सरकार, मध्यप्रदेश की जनता पर बढ़ता बोझ, आखिर कब तक कर्ज लेकर रेवड़ियां बांटेगी मोहन सरकार? सितम्बर 2025 में ही सरकार ने लिया 4500 करोड़ का भारी-भरकम कर्ज़

यह भी पढ़ें: चमत्कार: मूसलाधार बारिश के चलते गणेश पंडाल पर गिरा विशालकाय पेड़, गणेश की प्रतिमा और पंडाल में सो रहे बच्चे पूरी तरह सुरक्षित

यह भी पढ़ें: पति घर लाता तलाकशुदा महिलाएं, कमरे में करता रेप और पत्नी बनाती MMS, फिर शुरू होता ठगी का अनोखा खेल

यह भी पढ़ें: एक विवाहित युवक की गांव की दो बहुओं से शुरू हो गया प्रेम प्रसंग, फिर एक दिन दोनों को साथ लेकर हो गया फरार, गांव में मचा हंगामा, पढिए पूरी खबर

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -