Featuredकोरबा

साडा कॉलोनी जमनीपाली में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, मध्य प्रदेश से आकर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम

चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण एवं घटना में इस्तेमाल किए गए दो दोपहिया वाहन जब्त

कोरबा/स्वराज टुडे: प्रार्थी ओमप्रकाश साहू ने 28 जनवरी 2025 को थाना दर्री में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 23 जनवरी 2025 को सुबह 11:00 बजे से 2:15 बजे के बीच, वे एवं उनका परिवार कुछ जरूरी काम से घर से बाहर गए थे। लौटने पर पता चला कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए थे। इसकी रिपोर्ट पर थाना दर्री में अपराध क्रमांक 18/2025, धारा 305(ए) व 331(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच एवं गिरफ्तारी:

पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितिश ठाकुर, साइबर सेल प्रभारी श्री रविंद्र मीणा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान की गई और मध्य प्रदेश के शहडोल व अनूपपुर से आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने 23 जनवरी को चोरी करना स्वीकार किया। उनके कब्जे से दो सोने के लॉकेट, दो जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी की चेन, एक जोड़ी चांदी की बिछिया तथा 6,000 रुपये नकद बरामद किए गए। साथ ही, चोरी में इस्तेमाल किए गए दो दोपहिया वाहन भी जब्त किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पते

1. दीपक सिंह नेताम, उम्र 30 वर्ष, पिता: रामनरेश नेताम, निवासी: चंदनियाकला, थाना कोतवाली, जिला शहडोल (मध्य प्रदेश)
2. कमलेश सिंह गोंड, उम्र 40 वर्ष, पिता: रमेश सिंह गोंड, निवासी: बसंतपुर दफाई, थाना चचई, जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश)
3. संतोष सिंह गोंड, उम्र 51 वर्ष, पिता: स्व. फूलचंद सिंह गोंड, निवासी: चंदनियाकला, थाना कोतवाली, जिला शहडोल (मध्य प्रदेश)

यह भी पढ़ें :  बैंकों की सुरक्षा परखने कोरबा पुलिस ने चलाया सरप्राइज चेकिंग अभियान, बैंकों का किया गया सुरक्षा आडिट…

अतिरिक्त धाराएं

जांच में यह पाया गया कि आरोपी संगठित होकर अपराध करते थे, अतः धारा 111(2)(ख) व 317(4) बीएनएस भी लगाई गई है।

सराहनीय सहयोग:

इस कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक राजेश तिवारी,अजय सोनवानी, एसआई संतोष कुमार तांडी, आरक्षक संजय कश्यप, चंद्रविजय चंद्रा, अशोक चौहान, उमेश खूंटे, सुशील यादव एवं डेमन ओग्रे का उल्लेखनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने आरोपियों के घर बुलडोजर की कार्रवाई पर लगाई रोक, प्रशासन को फटकारा

यह भी पढ़ें: मेरठ में सौरभ हत्या कांड के बाद ड्रम की दुकानों पर पसरा सन्नाटा, मीम और रील ने ठप किया कारोबार

यह भी पढ़ें: लाइफ स्टाइल के पाबंद मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध योग गुरु की हार्ट अटैक से मौत, नियमित योग के बाद लगाए थे दौड़, खबर सुनकर हर कोई हैरान

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button