बिहार
पटना/स्वराज टुडे: कई बार आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि बिहार में कुछ भी हो सकता है. दरअसल बिहार से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसने बिहार के सुशासन की पोल खोलकर रख दी है. यहांपर एक जेल में कैदी जमकर मजे लुट रहे है.
शराब की पार्टी कर रहे है और गांजा भी फूंक रहे है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे है कि आखिर इन कैदियों के पास शराब और गांजा कहां से आया. बताया जा रहा है कि ये पटना के मसौढ़ी की जेल का वीडियो है. इस वीडियो में देख सकते है कि कैदी शराब पार्टी कर रहे है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @Deepikasingh043 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
पटना की जेल में कैदियों की शराब पार्टी
https://x.com/Deepikasingh043/status/1929836990347768308?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1929836990347768308%7Ctwgr%5E0dd381c7b3da87940c3d179f5bdcfeae5cda0de1%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.test.in%2F
कैदी खुद बना रहे वीडियो
जेल में मोबाइल का मिलना कोई नई बात नहीं रही, लेकिन अब कैदी खुद ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें वह जेल के भीतर नशे की पार्टी करते हुए खुल्लमखुल्ला कानून का मजाक उड़ा रहे हैं. इस दुस्साहस ने यह जाहिर कर दिया है कि जेल के अंदर निगरानी या तो बेहद ढीली है या फिर उसमें आंतरिक मिलीभगत है.
प्रदेश में पूर्णतः शराबबंदी में जेल में पार्टी
बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी लागू है, लेकिन यह वीडियो सरकार की उस नीति पर एक बड़ा तमाचा है.अगर जेल जैसी सुरक्षित जगह में भी शराब और गांजा पहुंच रहा है, तो आम जनता तक इन नशीले पदार्थों की उपलब्धता को रोकना कितना मुश्किल होगा, इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है.बेऊर जेल अधीक्षक ने वीडियो सामने आने के बाद मसौढ़ी जेल प्रशासन से तत्काल जांच रिपोर्ट मांगी है और संबंधित कैदियों की पहचान की जा रही है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि मोबाइल, गांजा और शराब जेल में किस माध्यम से पहुंचाए गए.हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मसौढ़ी जेल पर इस तरह के आरोप लगे हैं.
यह भी पढ़ें: भूकंप ने हिला दिया पाकिस्तान, कराची का पूरा जेल हुआ खाली; सड़कों पर घूम रहे खूंखार अपराधी, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: ड्रोन में नजर आई थी राजा के पैरों की तस्वीर, हत्या का केस दर्ज करेगी पुलिस

Editor in Chief