Featuredकोरबा

बेटे को जेल से छुड़वाने के नाम पर 1.25 लाख की ठगी, बुजुर्ग पिता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जेल से छुड़वाने के नाम पर 74 वर्षीय बुजुर्ग से 1 लाख 25 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का आरोप शहजादा खान उर्फ राजू खान पर लगा है, जिसने खुद को बड़े पुलिस अधिकारियों और न्यायाधीशों का करीबी बताकर फरियादी से पैसे ऐंठ लिए। अब ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बुजुर्ग पिता ने यह भी बताया कि आरोपी खुद को पूर्व मंत्री कवासी लखमा का करीबी बताता है, जिससे वह लोगों को झांसे में लेता है।

बेटे को जेल से छुड़ाने का दिया झांसा

शिकायतकर्ता घसिया धोबी (74 वर्ष) निवासी सुखरीखुर्द, थाना उरगा ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा दाऊलाल उर्फ कुसया बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत कोरबा जेल में बंद है। अगस्त 2024 में आरोपी सहजादा खान उर्फ राजू खान उनके घर पहुंचा और कहा कि वह भी जेल में उनके बेटे के साथ था। उसने खुद को कोरबा के जजों और बड़े पुलिस अधिकारियों का करीबी बताते हुए कहा कि वह 1.25 लाख रुपये में घसिया धोबी के बेटे को जेल से छुड़वा सकता है।

आरोपी के झांसे में आकर फरियादी ने अपनी खेती गिरवी रखकर 11 अगस्त 2024 को पहले 50,000 रुपये दिए, फिर एक हफ्ते बाद 40,000 रुपये और मांगे गए, जो उन्होंने दे दिए। कुछ समय बाद आरोपी ने फिर 35,000 रुपये की मांग की, यह कहकर कि जज को पैसे देने हैं, जिससे उसके बेटे को बरी किया जा सके।

फिर बंद कर लिया फोन, हुआ फरार

WhatsApp Image 2025 03 27 at 12.10.49 7d3436af 1152x1536 1
आरोपी शहजादा खान उर्फ राजू खान

शिकायतकर्ता ने जब बार-बार अपने बेटे की रिहाई के बारे में पूछा तो आरोपी उसे टालता रहा। बाद में फरियादी को जानकारी मिली कि न्यायालय ने उसके बेटे को सजा सुना दी है और जेल से रिहाई की कोई प्रक्रिया नहीं हुई थी। जब फरियादी ने सहजादा खान को फोन करना शुरू किया, तो उसने बात करना बंद कर दिया और बाद में उसका फोन भी बंद हो गया।

यह भी पढ़ें :  क्या आपके घर बढ़ गयी है छिपकलियां ? छुटकारा पाने अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

अब घसिया धोबी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर आरोपी सहजादा खान उर्फ राजू खान निवासी गेवरा बस्ती, कुसमुंडा, कोरबा (हाल मुकाम चिल्हाटी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मोपका, बिलासपुर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और अपने पैसे वापस दिलाने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की संभावना है ।

यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ीं, महादेव ऐप घोटाले में सीबीआई ने बनाया आरोपी

यह भी पढ़ें: ‘लड़के भी होते हैं घरेलू हिंसा के शिकार.’, पत्नी के टॉर्चर से तंग आकर युवक घर छोड़कर भागा, अब तलाश में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: DM के चौखट पर नमाज पढ़ने पहुंच गई मुस्लिम महिला, खंभे को लगाया गले, नजारा देखकर प्रशासन में हड़कंप..!

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button