Featuredछत्तीसगढ़

पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ीं, महादेव ऐप घोटाले में सीबीआई ने बनाया आरोपी

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सीबीआई ने महादेव ऐप घोटाले में उन्हें आरोपी बनाया है. 6000 करोड़ के ऑनलाइन सट्टा घोटाले से जुड़े केस में सीबीआई ने बघेल का नाम एफआईआर में शामिल किया है.

यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है जब एक सप्ताह पहले एजेंसी ने चार राज्यों में 60 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

एफआईआर में कहा गया है कि महादेव बुक ऐप के मालिकों ने पुलिस अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्तियों को प्रोटेक्शन मनी के तौर पर बड़ी रकम दी, ताकि उनकी अवैध गतिविधियों के खिलाफ ऐक्शन ना लिया जाए. यह पैसा हवाला के जरिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाया जाता था और फिर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्तियों तक पहुंचता था. इस तरह कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने खुद को फायदा पहुंचाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया.

एजेंसी ने 18 दिसंबर 2024 को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी. हालांकि भूपेश बघेल ने इस पर कहा है कि मुझे सीबीआई के एफआईआर की जानकारी नहीं है. मैं एफआईआर की डिटेल मिलने के बाद ही जवाब दूंगा.

यह भी पढ़ें: 7 करोड़ से अधिक की ठगी के आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 31 मार्च को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म के आरोपी पास्टर बजिंदर सिंह को कोर्ट ने सुनाई ताउम्र कैद की सजा, पीड़िता ने जताई खुशी

यह भी पढ़ें: ‘डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मेरे साथ कोई जबरदस्ती नहीं की’, मुझ पर दबाव डालकर करवाया गया फ़र्ज़ी एफआईआर, पीड़िता ने जारी किया वीडियो…

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button