
पश्चिम बंगाल
मुर्शिदाबाद/स्वराज टुडे: वक्फ कानून के विरोध में एक बार फिर से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में हिंसा भड़क उठी. प्रदर्शनकारियों ने निमटीटा रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़-फोड़ की और ट्रेन पर पथराव किया. हिंसा को देखते हुए कई ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया गया और दो ट्रेनों कां संचालन रद्द कर दिया गया.
मुर्शिदाबाद में BSF तैनात
प्रदर्शन के दौरान हुई पत्थरबाजी में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. आगजनी और हिंसा को देखते हुए मुर्शिदाबाद (Murshidabad) के शमशेरगंज में बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं भाजपा ने ममता सरकार पर इस हिंसा को लेकर निशाना साधा है.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा के कारण न्यू फरक्का-अजीमगंज रेलखंड पर ट्रेन सेवा बाधित हो गई है. धुलियानगंगा और निमटीटा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर करीब 5000 प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया. ये लोग एलसी गेट नंबर 42 और 43 के पास बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे.
https://x.com/BJP4Bengal/status/1910685881456820239?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1910685881456820239%7Ctwgr%5Ee29daa5c1cd103dea3f9333ec23ae0364d3fbbdd%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.test.in%2F
बीजेपी ने लगाया हिंदुओं के घरों में आग लगाने का आरोप
पश्चिम बंगाल बीजेपी ने आरोप लगाया, “बंगाल संकट के मुहाने पर खड़ा है और ममता बनर्जी इसके लिए जिम्मेदार हैं. शुक्रवार की नमाज के बाद भड़की हिंसक मुस्लिम भीड़ मंदिरों में तोड़फोड़ कर रही है और धूलियान, मालंचा फरक्का, मालदा में हिंदुओं के घरों में आग लगा रही है. यह सब एक वक्फ संशोधन बिल के कारण हो रहा है, जिसे ज्यादातर लोगों ने पढ़ा तक नहीं है.”
कई ट्रेनें रद्द, कुछ को किया गया डायवर्ट
इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट करना पड़ा. अजीमगंज-भागलपुर (53029) और कटवा-अजीमगंज (53435) पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गईं. वहीं, बालुरघाट-नबद्वीप धाम (13432), कामाख्या-पुरी (15644), सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार तीस्ता तोर्सा (13141), कोलकाता-सिलचर स्पेशल (05640) और हावड़ा-मालदा टाउन इंटरसिटी (13465) ट्रेनों को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया गया.
राज्यपाल ने क्या कहा?
राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस ने कहा कि उन्हें पहले से अंदेशा था कि कुछ गड़बड़ी हो सकती है. उन्होंने यह जानकारी पहले ही मुख्यमंत्री कार्यालय को दे दी थी. राज्यपाल ने कहा कि पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है. उन्होंने साफ कहा कि प्रदर्शन के नाम पर किसी की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: हनुमान जी के इस मंदिर में लगती है ”प्रेतों की कचहरी”, यहां जंजीरों में बांधे जाते हैं ”भूत”
यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 32 लाख की धोखाधड़ी, पीड़ित दंपति की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
यह भी पढ़ें: बच्चों को जहर खिला दंपती ने लगाई फांसी, एक साथ पूरा परिवार खत्म, सुसाइड नोट में लिखी अंतिम इच्छा….

Editor in Chief