सम्मानित किए गए महापौर, आयुक्त और स्वच्छता कर्मी….भारत विकास परिषद ने सराहा नगर निगम कोरबा को

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: स्वच्छता अभियान में कोरबा को राष्ट्र में आठवें स्थान पर लाने वाले नगर निगम के महापौर आयुक्त और स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया। महापौर और आयुक्त ने कहा है कि हमारा प्रयास है कि अगले वर्ष कोरबा प्रथम स्थान पर विराजमान हो ।

भारत विकास परिषद द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत कमिश्नर आशुतोष पांडे और स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया। देश में आठवीं स्थान पर कोरबा को लाकर नगर को गौरवान्वित करने वाले जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान परिषद के पदाधिकारीयो ने किया ।

IMG 20250821 18040255

इस अवसर पर महापौर संजू देवी राजपूत ने भारत विकास परिषद के प्रयास की सराहना की उन्होंने कहा की निगम का जमीनी अमले का सम्मान आवश्यक है क्योंकि यही वह लोग हैं जो स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। महापौर ने निगम अधिकारियों के कर्तव्य निर्वहन को भी खूब सराहा ।

नगर निगम कमिश्नर आशुतोष पांडे ने शायराना अंदाज में अपने भाव प्रकट कर उपस्थित लोगों को सम्मोहित कर लिया। उन्होंने बताया की नगर निगम कोरबा ने स्वच्छता अभियान के लिए जितनी योजनाएं बनाई हैं उन पर अमल शुरू हो गया है और भरोसा है की आम जनता की मदद से कोरबा नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।

भारत विकास परिषद के प्रांत महासचिव नरेश अग्रवाल कोरबा के अध्यक्ष कमलेश यादव शक्ति स्वरूपा की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दानी ने भी अपने भाव प्रकट करते हुए कहा कि कोरबा को स्वच्छता अभियान में जिस मुकाम पर वर्तमान अधिकारियों कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने पहुंचाया है हम सब मिलकर उनके साथ दें और कोरबा को देश में प्रथम सोपान तक पहुंचाएं ।

यह भी पढ़ें :  क्षत्रिय राठौर समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत एवं पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

भारत विकास परिषद द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी परिषद के वरिष्ठ और अत्यंत सक्रिय सदस्य धर्मेंद्र कुदेशिया ने दिया वही नेत्रदान देहदान प्रकल्प के प्रभारी महेश गुप्ता ने प्रकल्प के बारे में समग्र जानकारी लोगों को दी ।

भारत विकास परिषद के कोरबा महासचिव कन्हैया सोनी ने आभार प्रदर्शन किया वह कार्यक्रम का सफल संचालन अंजना सिंह और विष्णु शंकर मिश्रा ने किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद और शक्ति स्वरूपा के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: मां-बेटे मिलकर चला रहे थे सेक्स रैकेट, व्हाट्सएप पर होता था सौदा

यह भी पढ़ें: पूरी तरह सुलझ गया अर्चना तिवारी की गुमशुदगी का मामला, बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बनाया था पूरा प्लान

यह भी पढ़ें: दो पत्रकारों पर होटल मालिक ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, SP से एफआईआर दर्ज करने की मांग

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -