बालको प्रबंधन की अमानवीय कार्रवाइयों से त्रस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवार; पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर को पत्र लिखकर की तत्काल हस्तक्षेप की माँग

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: बालको-वेदांता के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवारों के आवासों की कंपनी प्रबंधन द्वारा बिजली-पानी बंद करने, चिकित्सा सुविधा रोकने, सीवरेज लाइनों को चोक करने तथा सुरक्षा कर्मियों के माध्यम से मानसिक दबाव बनाने जैसी अमानवीय एवं अवैध कार्रवाइयों का सामना करना पड़ रहा है। संयंत्र को वर्षों तक समर्पित सेवा देने वाले इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवार अपने अध्ययनरत बच्चों की शिक्षा बाधित न हो, इस उद्देश्य से केवल शैक्षणिक सत्र की समाप्ति तक कंपनी आवासों में निवासरत हैं।

परिवारों की ओर से मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, इसके बावजूद प्रबंधन द्वारा 1 नवंबर 2025 से पुनः उत्पीड़नकारी गतिविधियाँ शुरू कर दी गई, जबकि पूर्व मंत्री द्वारा पहले लिखे गए पत्र में इक बात इज जप्र दिया गया था कि शिक्षण सत्र की समाप्ति तक कर्मचारियों को कंपनी आवासों में पूर्व सुविधाओं के साथ रहने दिया जाय लेकिन जिला प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप किए जाने पर प्रबंधन द्वारा पूर्व में केवल 31 अक्टूबर तक आवश्यक बुनियादी सुविधाओं के साथ कम्पनी आवास में रहने की अनुमति प्रबंधन द्वारा प्रदान की गई थी।

मुख्य आरोपित कार्रवाइयाँ-

1)-बिजली आपूर्ति काटना,

2) पानी की आपूर्ति रोकना,

3)  चिकित्सा सुविधाओं पर रोक,

4) टॉयलेट एवं सीवरेज लाइनों को जानबूझकर चोक करना,

5)  बार-बार धमकियाँ, दबाव एवं मानसिक उत्पीड़न

उपर्युक्त घटनाओं से प्रभावित परिवारों में भारी आक्रोश है। परिवारों का कहना है कि शैक्षणिक सत्र के मध्य में बच्चों की पढ़ाई छोड़कर वैकल्पिक आवास की तलाश करना संभव नहीं है। ऐसी परिस्थितियों में प्रबंधन की कठोर कार्यवाही मानवीय मूल्यों, प्राकृतिक न्याय और संवैधानिक अधिकारों के विरुद्ध है।

यह भी पढ़ें :  राजा धर्मेंद्र सिंह को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, 376 के तहत दर्ज मामले को निराधार मानते हुए किया दोषमुक्त

पूर्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर को विस्तृत पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप करने की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि-

“प्रबंधन का यह रवैया अमानवीय, अवैध और संविधान प्रदत्त सम्मानजनक जीवन के अधिकार के प्रतिकूल है। जिला प्रशासन को चाहिए कि बच्चों की शिक्षा एवं परिवारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल हस्तक्षेप करे।” मुख्य अपेक्षाएं-

●  प्रभावित परिवारों को पूरे शैक्षणिक सत्र की समाप्ति तक सुरक्षित एवं सम्मानजनक निवास की अनुमति दी जाए।

● बिजली, पानी, चिकित्सा एवं अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं की तत्काल बहाली कराई जाए।

●  प्रबंधन की किसी भी प्रकार की उत्पीड़नकारी गतिविधि पर तुरंत रोक लगाई जाए।

● परिवारों की सुरक्षा, मानवीय गरिमा और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हेतु आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई की जाए।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवारों ने उम्मीद जताई है कि जिला प्रशासन मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए शीघ्र निर्णय लेगा और बच्चों की शिक्षा एवं परिवारों की सुरक्षा को प्राथमिकता देगा।

यह भी पढ़ें: अखबार और तेल बेचकर की पढ़ाई, झोपड़ी में किया जीवन यापन; जानिए बिहार के मंत्री डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी के राजनीतिक सफर और संघर्ष की कहानी

यह भी पढ़ें: MP से कोचिंग के लिए पहुंची पटना, देह व्यापार के दलालों ने पहुंचा दिया रेडलाइट एरिया, पूरी कहानी

यह भी पढ़ें: पति के जाते ही पत्नी ने प्रेमी को बुला लिया घर, तभी अचानक घर लौट आया पति, उसके बाद जो हुआ…

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -