नई दिल्ली/स्वराज टुडे:: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है. ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के खुफिया एजेंटों से संपर्क रखने और संवेदनशील जानकारियां देने का आरोप है.
इस मामले पर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा का बयान आया है. उन्होंने कहा कि ‘मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है. क्या पता पुलिस वाले सच बोल रहे हैं या झूठ बोल रहे हैं.’
उन्होंने कहा, “अगर मेरी बेटी पाकिस्तान गई भी होगी तो भारत सरकार या प्रशासन की तरफ से कोई कागज दिया गया होगा, पासपोर्ट दिया गया होगा. कोई बंदा पाकिस्तान ऐसे नहीं जा सकता, इनके परमिशन से वो गई होगी. मेरी बेटी गलत नहीं है.” ज्योति मल्होत्रा के पिता ने आगे कहा कि मुझे लग रहा है कि उसे फंसाया जा रहा है, पुलिस वाले उसे फंसा रहे हैं. उस पर लग रहे सारे आरोप गलत हैं.
ज्योति मल्होत्रा के पिता ने कहा, “यह नहीं हो सकता कि वो भारत में रहकर पाकिस्तान के लिए काम करे. मेरे हिसाब से उसकी कोई गलती नहीं है, उसे छोड़ देना चाहिए, इंसाफ मिलना चाहिए.”
हरियाणा पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को लेकर किया दावा ?
बता दें कि रविवार को हरियाणा पुलिस ने दावा किया है कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े व्यक्ति कथित तौर पर ‘अपने सम्पर्क’ के तौर पर तैयार कर रहे थे. अधिकारी ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी के कथित तौर पर संपर्क में थी.
हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा के पास सैन्य या रक्षा अभियानों से जुड़ी किसी भी जानकारी तक सीधी पहुंच नहीं थी, जिसके बारे में कहा जा सके कि हो सकता है उसने वह साझा की हो, लेकिन वह सीधे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों के संपर्क में थी.
यह भी पढ़ें: आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ के डॉक्टर ने लगाई फांसी, अब युवती से पूछताछ में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें: 20 से ज्यादा गांवों में अलर्ट, खौफ के बीच खुद को बचाने के लिए ग्रामीण बजा रहे ढोल और सायरन
यह भी पढ़ें: शादी के छह दिन बाद पत्नी की जघन्य हत्या, वजह जानकर चौंक गई पुलिस

Editor in Chief