Featuredकोरबा

शिक्षा विभाग ने 7 शिक्षकों और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से किया बर्खास्त, जानिए क्यों हुई कार्रवाई

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 शिक्षकों और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। इन शिक्षकों और कर्मचारियों पर अनुपस्थित रहने और अनुशासनात्मक कार्रवाई का आरोप लगा था।

इनकी हुई बर्खास्तगी

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा विभागीय जांच के बाद 13 शिकायतों की समीक्षा की गई, जिसमें से 7 शिक्षक-कर्मचारियों को सेवा से पदच्युत किया गया है। बर्खास्त किए गए शिक्षकों और कर्मचारियों में अनिता साहू, अनंत सिंह पैकरा, संतोष कुमार तंवर, श्वेता पोर्ते, दिनकर सिंह चेताम, संतोष कुमार यादव और लक्ष्मीकांत राज शामिल हैं।

क्यों हुई कार्रवाई?

शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों और कर्मचारियों के खिलाफ अनुपस्थित रहने और अनुशासनात्मक कार्रवाई के आरोपों की जांच की थी। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

आगे की कार्रवाई

बर्खास्त किए गए 7 शिक्षकों और कर्मचारियों के अलावा 6 अन्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए भेजा गया है। शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सीमा पर होने वाला कुछ बड़ा ! ढाका पहुंची US एयरफोर्स, भारी सैन्य कार्गो की तैयारी

यह भी पढ़ें: पसान रेंज में लोनर हाथी की मौजूदगी से दहशत व्याप्त, वन विभाग मुनादी करा ग्रामीणों को कर रहा सतर्क

यह भी पढ़ें: शौचालय करते वक्त वेस्टर्न टॉयलेट में हुआ विस्फोट, युवक के प्राइवेट पार्ट समेत शरीर के कई हिस्से जले, पढ़िए हैरान कर देने वाली खबर

यह भी पढ़ें :  पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सख्ती बरतते हुए सिविल लाइन थाना जांच में लापरवाही उजागर होने पर एएसआई पर की कार्यवाही, तीन एफआईआर दर्ज

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button