स्वामी आत्मानंद विद्यालय के संविदा शिक्षकों को 30 दिन आकस्मिक अवकाश देने की मांग

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:  कोरबा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों को 30 दिवस आकस्मिक अवकाश एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश दिए जाने की मांग उठी है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को एक आवेदन प्रस्तुत किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी अधिसूचना का हवाला देते हुए संविदा शिक्षकों को भी उक्त सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया गया है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी कर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 2012 के अंतर्गत नियुक्त संविदा कर्मचारियों को प्रतिवर्ष मिलने वाले आकस्मिक अवकाश को बढ़ाकर 30 दिन कर दिया गया है। यह अधिसूचना राजपत्र में भी प्रकाशित की जा चुकी है।

आवेदन में बताया गया है कि रायपुर, जगदलपुर समेत कई जिलों में उक्त अधिसूचना का पालन करते हुए स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों को 30 दिवस आकस्मिक अवकाश की सुविधा दी जा चुकी है। साथ ही, इन शिक्षकों को नियमित शिक्षकों के समान ग्रीष्मकालीन अवकाश भी प्रदान किया गया है।

कोरबा जिले के शिक्षकों ने मांग की है कि अन्य जिलों की भांति यहां भी संविदा शिक्षकों को समान सुविधा दी जाए, जिससे कार्य संतोषजनक ढंग से संपन्न हो सके और शिक्षकों में असंतोष की भावना उत्पन्न न हो। आवेदन में जिला शिक्षा अधिकारी से अपील की गई है कि कोरबा जिले के अंतर्गत संचालित सभी स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों को उक्त अधिसूचना का लाभ शीघ्र प्रदान किया जाए।

*सुष्मिता मिश्रा की रिपोर्ट*

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में लश्कर आतंकी अल्ताफ लाली को किया ढेर

यह भी पढ़ें :  प्रदेश स्तरीय पत्रकार कार्यशाला में उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने पत्रकारिता की कठिनाईयों पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारों को बताया लोकतंत्र के सजग प्रहरी, पत्रकार भवन के लिए 25 लाख के अनुदान की भी घोषणा

यह भी पढ़ें: बच्चे नहीं तो कक्षा नहीं, फिर शिक्षकों की उपस्थिति क्यों ज़रूरी ?

यह भी पढ़ें: बेटी हर्षिता की शादी में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उड़ाये 18 करोड़ से अधिक, आखिर कहाँ से आया इतना पैसा ?

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -