कार्यक्रम अधिकारी योगेश चंद्रा को अन्यत्र पदस्थ करने की मांग, अन्यथा सभी कर्मचारी दे देंगे सामूहिक इस्तीफा, CEO को दिया गया अल्टीमेटम

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जनपद पंचायत कटघोरा में योगेश चंद्रा को कार्यकम अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है जबकि वे पूर्व में भी जनपद पंचायत कटघोरा में कार्यकम अधिकारी के पद पर पदस्थ रह चुके हैं। उनका कार्यकाल संतोषजनक नहीं रहा था।

सभी कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करने एवं अनावश्यक रूप से समयावधि पश्चात भी सभी कर्मचरियों (महिला कर्मचारियों सहित) कार्यालय में उपस्थित रहने हेतु दबाव बनाया जाता रहा है और सभी छुटटी में कार्यालय आने को मजबूर किया जाता है । नही आने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी दी जाती है। मानसिक रूप से सभी को प्रताड़ित किया जाता है जिसके कारण सभी कर्मचारियों के द्वारा पूर्व में ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को पत्र प्रेषित किया गया था। जिसके उपरांत उनका स्थानांतरण जनपद पंचायत करतला किया गया है। जनपद पंचायत करतला में भी सभी कर्मचारियों से इसी प्रकार से व्यवहार किया जा रहा है।

IMG 20250522 175846 1

जनपद पंचायत कटघोरा के समस्त कर्मचारियों ने सीईओ से शिकायत करते हुए कहा है कि उपरोक्त परिस्थितियों के कारण हम सभी कर्मचारी योगेश चंद्रा के साथ काम करने में असमर्थ हैं। यदि उनको अन्यत्र पदस्थ नहीं किया जाता है तो हम सभी कर्मचारी अपने पद से त्याग पत्र दे देंगे।

बहरहाल देखना होगा कि इस मामले में कार्यक्रम अधिकारी योगेश चंद्रा के विरुद्ध क्या कार्रवाई की जाती है ।

यह भी पढ़ें: पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें: लव जिहाद की शिकार युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द करने और आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें :  पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल से स्याहीमुड़ी–रामनगर मार्ग खुला, ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत

यह भी पढ़ें: NCP नेता की बहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान, परिवार ने जताया हत्या का शक

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -