लव जिहाद की शिकार युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द करने और आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: हिन्दू समाज की बिटिया कटघोरा क्षेत्र निवासी शोभा सिंह को लव जिहाद से बचाकर उसके माता को सौपने एवं बहला फुसलाकर कुमारी शोभा सिंह के साथ षड़यंत्र पूर्वक फंसाने का कार्य करने हेतु आरोपी तौसीफ निवासी कटघोरा क्षेत्र के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करते हुए हिन्दू संगठन की महिलाओं ने कटघोरा थाना का घेराव कर दिया।

बता दें कि कटघोरा क्षेत्र निवासी श्रीमती विमलेश सिंह की पुत्री कुमारी शोभा सिंह पिता राकेश सिंह उम्र २२ वर्ष निवास कसनिया, कटघोरा दिनांक २२/०४/२०२५ को घर से कॉलेज जाने के नाम पर निकली और धर वापस नहीं आयी, जिसकी गुमशुदगी सुचना कटघोरा थाने में २२/०४/२०२५ को परिवार वालों के द्वारा दी गई। दिनांक २६/०४/२०२५ को शाम ४ बजे थाने से काल आने पर श्रीमती विमलेश सिंह (माता) मिलने गई तो बोला गया कि आपकी बेटी आपसे मिलना नहीं चाहती और आपकी बिटिया ने कटघोरा निवासी तौशिफ मेमन पिता इब्राहिम मेमन के साथ विवाह कर ली है।

IMG 20250522 145300

श्रीमती विमलेश सिंह जी के द्वारा बार बार निवेदन करने के बाद भी उन्हें अपनी बिटिया से उस समय मिलने नहीं दिया गया। बाद में उनके द्वारा निवेदन पत्र बनाकर देने के पश्चात कुमारी शोभा सिंह को साखिउ केंद्र में भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी एवं लड़की से संपर्क करने पर पता चला है कि उसे बहला फुसला कर कोलकाता ले जाया गया था और मस्जिद में मौलवी के समक्ष विवाह किया गया है। पहली बार जब कुमारी शोभा सिंह अपनी माँ से मिली तो बहुत रोई और घर वापस आने की मंशा जाहिर की। जिससे यह पता चलता है कि लड़की घर वापस आने को तैयार थी लेकिन बाद में लड़के द्वारा बहला फुसला कर या फिर दबाद डालकर शोभा सिंह को अपने पक्ष में लिया गया। ऐसी परिस्थिति में साफ प्रस्तुत होता है कि कुमारी शोभा सिंह की मानसिक स्थिति सही नहीं है।

यह भी पढ़ें :  महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के नए वैरिएंट का कहर, कुल 9 लोगों की गई जान, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

चूंकि कुमारी शोभा सिंह के द्वारा उनकी माता जी श्रीमती विमलेश सिंह को बताया गया कि उसे बहला फुसलाकर मस्जिद में विवाह किया गया है, लिहाजा लड़के के द्वारा थाने एवं कोर्ट में प्रस्तुत दस्तावेजों की सत्य प्रतिलिपि लड़की की माता जी को दिया जाये।

चूंकि तौशिफ मेमन के द्वारा बहला फुसलाकर मस्जिद में विवाह किया गया है जो कि संवैधानिक तौर पर विवाह अधिनियम के तहत वैध नहीं है और कुमारी शोभा सिंह की मानसिक स्थिति भी सही नहीं है।

इन्हीं कारणों से हिन्दू संगठन ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी से मांग की है कि कुमारी शोभा सिंह को उनकी माता श्रीमती विमलेश सिंह को सौंप दिया जाये एवं साथ ही तौशिफ मेमन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दें, ताकि भविष्य में कोई अन्य हिन्दू लड़की लव जिहाद का शिकार ना हो सके।

यह भी पढ़ें: NCP नेता की बहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान, परिवार ने जताया हत्या का शक

यह भी पढ़ें: जिम आने वाली महिला को ट्रेनर ने प्रेमजाल में फंसाया, पीड़ित पति ने रोते हुए लिखा सुसाइड नोट, मुख्यमंत्री से की सख्त कार्रवाई की मांग

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आज फिर तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, अगले 3 तीन घंटे में 3 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी..

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -