साइबर सेल कोरबा द्वारा CEIR पोर्टल के जरिए खोए हुए मोबाइल की वापसी…122 लोगों को उनके मोबाइल लौटाए गए

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा पुलिस ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से गुम हुए मोबाइल फोनों को ढूंढकर उनके असली मालिकों तक पहुंचाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया।

पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री एवं साइबर सेल प्रभारी श्री विमल पाठक के मार्गदर्शन में, साइबर सेल कोरबा की टीम ने गुम हुए मोबाइलों का पता लगाकर विभिन्न जिलों से उन्हें बरामद किया। इस अभियान में उनि अजय सोनवानी और साइबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा।

IMG 20250723 185456
*🔷 मुख्य तथ्य:*

✅ 122 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करके उनके मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में सौंपे गए।

✅ बरामद मोबाइलों का कुल अनुमानित मूल्य लगभग ₹18,50,000/- है।

✅ पिछले 6 महीनों में साइबर सेल कोरबा द्वारा कुल 200 गुम हुए मोबाइल फोन ट्रैक करके उनके असली मालिकों को लौटाए जा चुके हैं।

✅ यह पहल आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने और पुलिस पर भरोसा मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

IMG 20250723 WA0092

*📱 अगर आपका मोबाइल खो जाए तो CEIR पोर्टल पर यह प्रक्रिया अपनाएं:*

1. वेबसाइट **https://www.ceir.gov.in** पर जाएं।
2. **”Block Stolen/Lost Mobile”** का विकल्प चुनें।
3. अपना विवरण, FIR की कॉपी, पहचान पत्र और मोबाइल का बिल अपलोड करें।
4. फॉर्म जमा करें – इसके बाद पुलिस और टेलीकॉम कंपनियां मोबाइल को ट्रैक करेंगी।
5. मोबाइल मिलने पर संबंधित थाना या साइबर सेल आपको सूचित करेगा।

*📣 जनता से अनुरोध:

कोरबा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी का मोबाइल फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो वे तुरंत **CEIR पोर्टल** पर रिपोर्ट दर्ज करें या नजदीकी थाने/साइबर सेल को सूचित करें, ताकि तकनीकी सहायता से जल्द से जल्द मोबाइल बरामद किया जा सके।

यह भी पढ़ें :  अवैध हथियार रखने वालों पर बिलासपुर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, स्टेनलेस स्टील के बटनदार फोल्डिंग धारदार चाकू रखने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय जननेता स्व.बिसाहूदास महंत जी की मनाई गई 46 वीं पुण्यतिथि, श्रद्धा सुमन अर्पित कर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें: सालों से फोन चलाने वाले भी नहीं जानते Airplane Mode की ये 5 खूबियां, जान गए तो कहेंगे ‘यार पहले क्यों नहीं बताया!’

यह भी पढ़ें: हिमांशु गुप्ता का डीजी पदोन्नति पर उठ रहे सवाल, ऐसे विवादास्‍पद अधिकारी को अहम जिम्‍मेदारी देना नुकसानदायक

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -