Featuredदेश

सीएम ममता की दो टूक-‘भले ही आप मुझे मार दें…वक्फ कानून बंगाल में लागू नहीं होगा’

कोलकाता/स्वराज टुडे: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के मुस्लिम समुदाय को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार उनकी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

जैन समुदाय द्वारा आयोजित विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर बोलते हुए ममता ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए एकता की वकालत की और इस बात पर जोर दिया कि बंगाल में वक्फ बिल बंगाल में लागू नहीं होने दूंगी वह धार्मिक आधार पर बंगाल का विभाजन नहीं होने देंगी।

भले ही आप मुझे गोली मार दें…बोलीं ममता

तृणमूल प्रमुख ने कहा, “कुछ लोग पूछते हैं कि मैं सभी धर्मों के स्थानों पर क्यों जाती हूं। मैंने कहा कि मैं अपने पूरे जीवनकाल में वहां जाती रहूंगी। भले ही आप मुझे गोली मार दें, आप मुझे एकता से अलग नहीं कर पाएंगे। बंगाल में विभाजन नहीं होगा, जियो और जीने दो।”

ममता ने कहा, “अगर किसी को मेरी संपत्ति लेने का अधिकार नहीं है, तो मैं कैसे कह सकती हूं कि किसी और की संपत्ति ली जा सकती है? हमें 30 फीसदी (मुसलमानों) को साथ लेकर चलना होगा। याद रखिए, दीदी आपकी संपत्ति की रक्षा करेंगी।”

मुर्शिदाबाद में हुई थी हिंसा

बता दें कि मंगलवार को बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने पुलिस के साथ झड़प की, जिसमें पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई और पथराव किया गया। यह कानून मुसलमानों द्वारा दान की गई संपत्तियों पर केंद्र की निगरानी का विस्तार करता है, जिसे वक्फ के रूप में जाना जाता है। बंगाल में मुसलमानों की आबादी करीब 30 फीसदी है और वे तृणमूल कांग्रेस का बड़ा वोट बैंक रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  कहीं आपके नाम से तो कोई नहीं चला रहा मोबाइल नंबर ? इस ट्रिक से तुरंत चल जाएगा पता

यह भी पढ़ें: शराब पीने के लिए पैसा देने से मना करने पर पति ने कर दी पत्नी की हत्या, बाद में स्वयं फांसी लगाकर दे दी जान

यह भी पढ़ें: पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा तो पति को मिली धमकी- बीच में आए तो मेरठ हत्याकांड जैसा होगा हाल

यह भी पढ़ें: वक्फ कानून के विरोध में बंगाल में हिंसा, प्रदर्शनकारियों का पुलिस पर पथराव, गाड़ियों को आग लगाई

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button