छत्तीसगढ़ में आज फिर तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, अगले 3 तीन घंटे में 3 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी..

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे:  छत्तीसगढ़ में बीते दिन तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हुई. आज भी प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के 3 जिलों में अगले 3 घंटों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

 

IMG 20250521 WA0034

मौसम विभाग के अनुसार, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में सुबह 10:30 तक अचानक तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इन तीनों जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही सरगुजा जिले के कई हिस्सों में भी बारिश की संभावना है. सरगुजा संभाग में मौसम विभाग ने 30-40 KMPH की स्पीट से हवा चलने की संभावना जताई है.

प्रदेश के तापमान में 2-3 डिग्री तक होगी गिरावट

24 घंटों के बाद उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ के अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है।

बीते दिन प्रदेश में सबसे अधिक तापमान राजधानी रायपुर में 41.4°C दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 24.2°C दुर्ग में दर्ज किया गया. वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है।

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में 3000 अग्निवीरों ने भी दिखाई अपनी ताकत, पाकिस्तान को ‘धुआं-धुआं’ करने में बड़ा रोल

यह भी पढ़ें: जहर देकर मारा, जंगल में जलाया शव, अंडर वियर से खुल गया राज…पति की हत्या में टीचर का कबूलनामा 

यह भी पढ़ें: शाहीदा बनी ज्योति, बांग्लादेशी पति के साथ भारत आई और फर्जी दस्तावेजों से बनवा लिया पैन कार्ड, वोटर आईडी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -