लखनऊ/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक पुलिस आरक्षक की पत्नी ने हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में आरक्षक की पत्नी लगातार रो रही थी और अपने पति और ससुराल वालों के काले चिट्ठे खोल रही थी.
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें ये जो महिला है वह, बख्शी का तालाब (BKT) थाने में तैनात आरक्षक अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या है. सौम्या और कॉन्स्टेबल अनुराग सिंह की चार महीने पहले लव मैरिज हुई थी. लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद सौम्या के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. अनुराग के परिवार वाले दहेज को लेकर नाराज थे, क्योंकि सौम्या अपने साथ कोई दहेज नहीं लाई थी. इसके चलते उसके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था.
सिपाही की नवविवाहिता पत्नी ने लगाई फांसी
इस बात से परेशान होकर सौम्या ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले सौम्या ने इंस्टाग्राम पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो पोस्ट किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सौम्या ने बताया कि परिजनों के दबाव में आकर अनुराग उस पर दूसरी शादी करने के लिए भी दबाव बना रहा था. यही नहीं अनुराग अक्सर सौम्या के साथ मारपीट करता था. सौम्या ने वीडियो में कहा, ‘वकील ने मेरे पति से मुझे जान से मारने के लिए कहा. उसने कहा कि वह मेरे पति को बचा लेगा.’
सौम्या की खुदकुशी से पहले दिल झकझोर देने वाला वीडियो वायरल
वीडियो में बोलते समय वह रोती भी दिख रही है. सौम्या ने इंस्टाग्राम वीडियो में बताया है कि उसे ससुराल वाले शादी के बाद लगातार प्रताड़ित कर रहे थे और इसी से तंग आकर उसे सुसाइड करना पड़ रहा है. सुसाइड की घटना का पता चलते ही बीकेटी पुलिस मौके पर पहुंची और सौम्या के शव को कब्जे में लिया. इसके बाद सौम्या के मायके वालों को सूचना दी गई. उसका मायका मैनपुरी में है.
देखें वीडियो:
https://x.com/ManojSh28986262/status/1949454301039861874?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1949454301039861874%7Ctwgr%5E68366175f45caca03663341aea5da3d7ce561c41%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
उत्तरी लखनऊ के पुलिस अधिकारी जितेंद्र दुबे ने पुष्टि की कि कांस्टेबल की पत्नी ने आत्महत्या की है. अधिकारी ने कहा, ‘प्रभारी निरीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिवार के सदस्यों को भी सूचित किया. एक क्षेत्रीय इकाई को बुलाया गया और फोरेंसिक जांच कराई गई.’
ऐसे आरक्षक को मिलनी चाहिए थी मुस्कान और सोनम रघुवंशी जैसी पत्नी
पिछले कुछ समय से पत्नियों द्वारा पति की निर्मम हत्या की खबरें आपने जरूर सुनी होंगी. जिसमें मेरठ का सौरभ हत्याकांड और इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कई दशकों से ना जानें कितनी विवाहिताएं दहेज की भेंट चढ़ा दी गयी. घरेलू विवाद में ना जाने कितने लोगों ने अपनी पत्नियों का बेरहमी से कत्ल कर दिया. घरेलू हिंसा के शिकार महिला पुरुष के आंकड़ों पर नजर डालें तो महिलाएं ही ज्यादा शोषित होती आई हैं.
हाल ही में ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली अंतर्गत ग्राम सिरसा में निक्की नामक महिला को पति विपिन और उसकी सास ने दहेज की मांग को लेकर जमकर मारपीट की और फिर उसे आगे के हवाले कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई । इस घटना का वायरल वीडियो जिसने भी देखा सहम गया। अब लखनऊ की सौम्या ने सुसाइड से पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई और वीडियो इंस्टाग्राम में अपलोड कर फांसी के फंदे पर झूल गई । पत्थर दिल को भी पिघला देने वाला सौम्या का वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है . ऐसे में एक बारगी मन में यही ख्याल आता है कि आरक्षक अनुराग सिंह और विपिन जैसे पुरुषों को मुस्कान और सोनम रघुवंशी जैसी पत्नी मिलना चाहिए था ताकि क्रूरता में दोनों टक्कर के हों. सीधी, सरल और मासूम पत्नियों के लायक दोनों थे ही नहीं.
माता-पिता का दर्द समझना कल्पना से परे
निक्की और सौम्या दोनों का वीडियो देखकर किसी का भी दिल दहल जाए तो जरा सोचिए उनके माता-पिता पर क्या गुजर रही होगी जिन्होंने दोनों बेटियों को नाजों से पाला, दुलार दिया, उंगली पकड़कर चलना सिखाया, पढ़ा लिखाकर बड़ा किया और उनकी आंखों के सामने उनकी लाडली बेटियों का इतना दर्दनाक अंत हुआ. माता पिता के दिल को मिला ये जख्म ता-उम्र भरने वाला नही है ,ये तय है. जल्लाद किस्म के दामादों की सनक ने निक्की और सौम्या के माता पिता के भाग्य में जिंदगी भर के लिए खून के आंसू रोना लिख दिया है.
यह भी पढ़ें: माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर भूस्खलन, 5 लोगों की मौत, दर्जनों घायल, तीर्थयात्रा स्थगित
यह भी पढ़ें: न्यायधानी में आर्म्स एक्ट के तहत अब तक 235 मामले दर्ज, अवैध हथियार के विरुद्ध जारी रहेगी कार्रवाई

Editor in Chief






