
छत्तीसगढ़
मुंगेली/स्वराज टुडे: भारतीय किसान जिला संघ द्वारा क्षेत्र की प्रमुख दो मांगो को लेकर भारी संख्या में किसानों के साथ पहुंचकर कलेक्टर महोदय मुंगेली को ज्ञापन सौंपा । जिसमें प्रमुख मांग 1. मुंगेली गाड़ामोड से मानिकपुर व्याहा नारायणपुर भालापुर दुल्लापुर दामापुर से होते हुए कवर्धा कबीरधाम राज्य मार्ग में शामिल करने 2. मुंगेली विकास खंड के ग्राम भालापुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भालापुर को पीएम श्री योजना में शामिल करने । ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष विवेकानंद साहु ज़िला उपाध्यक्ष जय ओगरे ब्लाक अध्यक्ष धनीराम साहू उपाध्यक्ष लुकराम साहु व बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
*दिलीप कुमार की रिपोर्ट*
यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अनुज कनौजिया मुठभेड़ में ढेर, जमशेदपुर में यूपी STF ने मिट्टी में मिलाया
यह भी पढ़ें: अनूपपुर जिले में साहू समाज ने मृत्युभोज बंद का लिया संकल्प, तेरहवीं में कराया गया कन्या भोज
यह भी पढ़ें: IPL सट्टा गिरोह का भंडाफोड़; पैसा खपाने खुलवाए 40 बैंक अकाउंट, MP से दिल्ली तक हुई गिरफ्तारी

Editor in Chief