बच्चों की सगाई से पहले समधी समधन के बीच शुरू हो गया इश्क, फिर आगे जो हुआ ……

- Advertisement -

मध्यप्रदेश
उज्जैन/स्वराज टुडे: जब सिर पर इश्क का जुनून सवार हो तो शख्स क्या नहीं कर देता है. कुछ ऐसा ही नजारा मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में देखने को मिला है और यह कोई युवाओं से जुड़ा मामला नहीं है, बल्कि अधेड़ से जुड़ा है.

बेटी के लिए खोजा दामाद, और समधन से हो गयी आंखें चार

आप पूरे मामले की कहानी जानकर हैरान रह जाएंगे. दरअसल, मामला एक अधेड़ और उसकी होने वाली समधन से जुड़ा है. शख्स अपनी बेटी के लिए दामाद देखने गया था, लेकिन दुल्हन का पिता और दूल्हे की मां एक-दूसरे को दिल दे बैठे. जो कभी रिश्ते में समधी-समधन होने वाले थे, वह अब वह खुद को पति-पत्नी बता रहे हैं.

दोनों की प्रेम कहानी के खुलासा होने का तरीका भी अलग ही है. लड़का और लड़की देखने के बाद जब शादी की बातचीत चल रही थी और सगाई तय हो गई थी, उसी बीच लड़की का पिता लड़के की मां को भगा ले गया. दोनों की प्रेम कहानी के बारे में 8 दिन बाद पता चला. पुलिस ने गुरुवार को महिला को खोज निकाला, फिर अधेड़ भी पकड़ा गया. अब दोनों अधेड़ परिवार को छोड़ साथ रहने पर अड़ गए हैं.

बेटे ने दर्ज कराई थी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार, बड़नगर रोड स्थित ऊंटवासा गांव निवासी 45 वर्षीय महिला 8 दिन पहले बड़नगर से लापता हो गई थी. बेटे ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस महिला की तलाश कर रही थी. खोजबीन के दौरान गुरूवार को महिला चिकली गांव में मिली.

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा विवाद: छत्तीसगढ़ जोहर पार्टी ने 31 अक्टूबर को राजधानी में बंद एवं विरोध प्रदर्शन का किया ऐलान

सगाई की चल रही थीं तैयारियां

उसे थाने लाकर पूछताछ की गई, जहां पता लगा कि महिला के बड़े बेटे की चिकली गांव के 50 वर्षीय किसान की बेटी से तय हुई थी. दोनों की सगाई की तैयारियां की जा रही थीं. इस दौरान दूल्हे की मां और दुल्हन के पिता में प्रेम संबंध हो गए. इसलिए बच्चों की सगाई से पहले एक-दूसरे के होने वाले समधी-समधन भाग गए.

महिला ने परिवार छोड़ा

बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि महिला अपने पति और तीन बच्चों के साथ ऊंटवासा में रहती थी. वहीं, अधेड़ किसान पत्नी की मौत के बाद दो बच्चों के साथ चिकली में रह रहा था. बच्चों की सगाई तय होने के दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गए. इसलिए महिला 8 दिन पहले बच्चे के इलाज के बहाने बड़नगर आई और लापता हो गई. मिलने के बाद महिला को परिवार ने खूब समझाया, लेकिन वह प्रेमी किसान के साथ चली गई.

यह भी पढ़ें: महिला टीआई ने पूर्व एसपी पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: डॉग स्क्वाड ‘टोनी’ ने फिर कर दिखाया कमाल, 45 किलोमीटर दूर जाकर ढूंढ निकाला नीलम का शव

यह भी पढ़ें: NCERT का बड़ा फैसला, अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा आयुर्वेद, बदलेगा स्कूलों का सिलेबस

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -