छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: प्री0 मेडिकल एवं प्री0 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए जिला स्तर पर आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। जिलों सेपरीक्षण उपरांत पात्र पाये गये अभ्यर्थियों का प्राक्चयन परीक्षा 02 दिसंबर मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक प्रयास बालक आवासी विद्यालय सड्डू उरकुरा मार्ग रायपुर में आयोजन किया जा रहा है।
प्राक्चयन परीक्षा में शामिल होने हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेब साईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट ट्रायबल डाट सीजी डाट इन पर अपलोड है। साथ ही पात्र अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि इसी वेबसाईट पर अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपना रोल नंबर, स्वयं सत्यापित फोटो तथा संपूर्ण विवरण भरकर स्वयं परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होवें।
यह भी पढ़ें: एसटी, एससी व ओबीसी वर्ग के छात्रों से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बिक रहा था नकली देसी अंडा, 81 हजार नकली अंडे जब्त, अंडे खरीदते समय आप रखें ये सावधानी

Editor in Chief






