भारत का एक और दुश्मन खल्लास, पाकिस्तान में फिर बाइक से आया ‘वो’, और उड़ा गया लश्कर आतंकी की खोपड़ी ….

- Advertisement -

इस्लामाबाद/स्वराज टुडे: पाकिस्तान में भारत के दुश्मनों का सफाया जारी है. पाकिस्तान में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार का कहर अभी थमा नहीं है. अब खैबर पख्तूनवा के स्वाबी जिले में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारी ने एक आतंकी का काम तमाम किया है.

उस आतंकी का नाम है- मौलाना काशिफ अली. वह कुख्यात आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था. बाइकसवार बंदूकधारियों ने सरगना मौलाना काशिफ अली की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी.

आतंकवादी काशिफ अली युवाओं का ब्रेनवाश करता था. उन्हें आतंकवादी संगठन में भर्ती करता था. काशिफ अली कई मस्जिदों और मदरसों का इंचार्ज भी था. वह आतंकवाद का पाठ पढ़ाकर अपने मकसद के लिए पाकिस्तानी युवाओं को बरगला कर आतंकवादी संगठन में भर्ती करता था. इसके अलावा वह आतंकवाद के ट्रेनिंग की सेंटरों में जिहादी लेक्चर देने का काम भी करता था. काशिफ अली आतंकवादी संगठन लश्कर के मुखोटे राजनीतिक संगठन पीएमएमएल से भी जुड़ा हुआ था.

पाकिस्तान में मची खलबली

आतंकवादी काशिफ अली की हत्या के बाद आतंकवादी संगठन से जुड़े अनेक संगठनों ने पाकिस्तान सरकार की जमकर आलोचना की. इसके साथ उन्होंने काशिफ अली की हत्यारों को तत्काल पकड़ने की मांग भी की. यही नहीं इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बाबत पाकिस्तान सरकार से अपील की कि वह काशिफ अली की हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़े. ऐसी ही एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है कि काशिफ अली का कसूर केवल इतना था कि वह पाकिस्तान से प्यार करता था.

1 महीने में चौथा आतंकी मरा

पिछले 1 महीने के दौरान आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी रहस्यमयी परिस्थितियों में किसी न किसी घटना में मारे गए हैं. इनमें से दो आतंकवादी कथित सड़क दुर्घटना में मारे गए थे. 1 महीने के दौरान काशिफ अली चौथा शिकार था. काशिफ अली के मारे जाने के बाद आतंकवादी संगठन के बड़े सरगनाओ में एक बार फिर हड़कंप और दहशत फैल गई है. उनका सारा गुस्सा इस बार पाकिस्तान सरकार, उसकी खुफिया एजेंसी और फौज के बड़े अफसरों पर है. यही कारण है कि इस बार उन्होंने खुलकर सोशल मीडिया पर काशिफ अली को लेकर कमेंट किये है.

यह भी पढ़ें :  IAS अफसर ने यौन शोषण कर दो सरकारी कर्मचारियों को कर दिया HIV पॉजिटिव, करनी पड़ी खुदकुशी, मामला गरमाते ही हुए फरार

यह भी पढ़ें: केबिन में खून से लथपथ डॉक्टर, शरीर में धंसी थीं 7 गोलियां, मरीज के परिजन बनकर आए थे हत्यारे, जानिए सुरभि मर्डर केस की पूरी कहानी

यह भी पढ़ें: महासमुंद के वाटरफॉल में मिली युवती की 15 दिन पुरानी सड़ी-गली लाश, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: 90 हजार के इलेक्ट्रिक स्कूटर में खूबियां गिनते-गिनते थक जाएंगे, यहां देख लीजिए 5 यूनिक फीचर्स

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -