Featuredव्यापार

90 हजार के इलेक्ट्रिक स्कूटर में खूबियां गिनते-गिनते थक जाएंगे, यहां देख लीजिए 5 यूनिक फीचर्स

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती मांग के बीच होंडा 2-व्हीलर ने भी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कदम रख दिया है. होंडा ने पिछले साल के आखिर में 2 शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए है, जिसमें एक Honda QC1 और Honda Activa-e है.

Honda QC1 कंपनी का किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 90 हजार रुपये है.

यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कई खूबियों से लैस है. यहां आपको स्कूटर के 5 यूनिट फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको इस प्राइस रेंज में बहुत कम ही देखने को मिलेंगे.

1. इसके अंदर आपको 5 इंच की स्क्रीन मिलती है, जिसके अंदर आप बैटरी परसेंटेज, ट्रिप, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर और रेंज जैसी जानकारी सामने की तरफ देखने को मिल जाती हैं.

2. स्कूटर में आपको 2 रनिंग मोड मिलता है, जिसके लिए हैंडल के राइड ओर एक स्विच दिया गया है. रनिंग मोड में स्टैंडर्ड और इकॉनमी का ऑप्शन है. अगर आप इकॉनमी का रनिंग मॉडल को स्विच करते हैं तो स्कूटरों को आपके बेहतरीन रेंज मिल जाएगी.

3. स्कूटर में आपको फोन चार्ज करने के लिए C टाइप का चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाता है. यह फीचर उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया है. ज्यादा राइड करते हैं और बड़े शहरों में नेविगेशन के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं.

4. सबसे अच्छी बात यह है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 26 लीटर अंडर सीट स्टोरेज मिलेगा. जिसमें आप आराम से हेलमेट रख सकते हैं. इसके अलावा कुछ और भी सामान रख सकते हैं और सब्जी रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें :  अग्निवीर के तहत भारतीय थलसेना में भर्ती, इच्छुक आवेदक 13 फरवरी से 23 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

5. मजेदार बात यह है कि इसके अंदर आपको 1275 mm का एक बेहतरीन व्हीलबेस देखने को मिल जाएगा. जिससे आपको सामने की तरफ बढ़िया लेगरूम रहेगा और बाइक स्कूटर चलाने में कम्फर्ट महसूस होगा.

एक वैरिएंट और 5 रंगों में आता है स्कूटर

होंडा QC1 एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है केवल 1 वैरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध है. आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक के साथ कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. होंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5kWh का फिक्स्ड बैटरी पैक है जो 80 किमी की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है. QC1 को 4.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: महापौर के कर-कमलों से हुई कृष्णा हुंडई में नई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार की भव्य लॉन्चिंग

यह भी पढ़ें: OLA ने लॉन्च की शानदार Roadster इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जानें कितनी है कीमत?

यह भी पढ़ें: चलते-चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल का टूटा चेसिस, कंपनी को भेजा लीगल नोटिस

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button