राजस्थान
जयपुर/स्वराज टुडे: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसिंद में एक पिता ने अपनी जीवित बेटी का मृत्यु भोज आयोजित किया है। इसके लिए शोक पत्रिका भी छपवाई गई है। दरअसल बेटी के अपने देवर के साथ प्रेम विवाह करने से पिता नाराज है।
आसिंद पुलिस के अनुसार, पिता ने तीन महीने पहले बेटी की शादी की थी, लेकिन पिछले महीने बेटी देवर के साथ ससुराल से फरार हो गई और उसके साथ प्रेम विवाह कर लिया।
मृत्युभोज में स्वजनों को किया आमंत्रित
पति और पिता ने 30 जुलाई को थाने में अलग-अलग गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। उधर, बेटी ने अपनी मर्जी से देवर के साथ विवाह करने की बात कहते हुए पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा मांगी। इस स्थिति से नाराज पिता ने आज 10 अगस्त को मृत्यु भोज रखा है, जिसमें स्वजनों और ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया है।
यह भी पढ़ें: BSF में कॉन्स्टेबल के 3588 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त
यह भी पढ़ें: बरसात के कीचड़ में धंसा भाजपा के ट्रिपल इंजिन का विकास, बीमार पत्नी को गोद में उठाकर अस्पताल ले गया पति
यह भी पढ़ें: शर्मनाक: जलती चिता के सामने डांस कर युवती ने बनाई रील…वीडियो देख भड़के यूजर्स

Editor in Chief