अलीगढ़ के संगठित धर्मांतरण गिरोह के नए खुलासे के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों में हड़कंप, इस गिरोह के जाल में फंसी सैकड़ों महिलाओं में से 97 अब भी लापता, परिजनों में दहशत और आक्रोश

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
अलीगढ़/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है। यहां एक संगठित धर्मांतरण गिरोह के पर्दाफाश के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।

गिरोह के तार देश से विदेशों तक

बताया जा रहा है कि इस नेटवर्क ने सैकड़ों महिलाओं को अपने जाल में फंसाया, जिनमें से करीब 97 महिलाएं अब भी लापता हैं। मामला केवल लव-जिहाद तक सीमित नहीं, बल्कि इसके तार देश के कई राज्यों से होते हुए विदेशों तक जुड़ते नजर आ रहे हैं। दो बहनों की संदिग्ध गुमशुदगी से शुरू हुई जांच अब एक अंतरराष्ट्रीय धर्मांतरण रैकेट का रूप ले चुकी है, जिसमें हनीट्रैप, ब्रेनवॉश, फंडिंग और किडनैपिंग जैसे गंभीर पहलू जुड़ते जा रहे हैं। पूरा मामला जितना डरावना है, उतना ही पेचीदा भी।

दो सगी बहनों के लापता होने के बाद शुरू हुई थी कार्रवाई

घटने की शुरुआत तब हुई जब आगरा में दो सगी बहनों (33 व 18 वर्ष) के लापता होने की शिकायत दर्ज हुई। जांच से सामने आया कि ‘लव जिहाद’ के नाम पर एक संगठित गिरोह युवतियों को प्यार और धार्मिक आकर्षण के बहाने फंसा रहा था। सिस्टर की सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल में AK-47 राइफल वाली तस्वीर ने पुलिस को इस जाल की तह तक पहुंचने में मदद की।

जानिए कैसे काम करता था गिरोह

इस गिरोह ने काम को अनेक विभागों में बांटा हुआ था-एक विभाग पैसा जुटाता, दूसरा अग्निशामक धर्मांतरण या ब्रेनवॉश करता, जबकि तीसरा महिलाओं को छुपाने और नया पहचान पत्र दिलवाने का काम संभालता था। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, कमजोर तबके की महिलाएं इन मॉड्यूल की प्रमुख निशाना थीं। कई मामलों में धमकी, शारीरिक शोषण और शह देकर काम करवाने जैसी गंभीर घटनाएं भी सामने आई हैं।

यह भी पढ़ें :  धार्मिक स्थलों पर जारी है श्रद्धालुओं पर हमला, अब ऑटो ड्राइवर ने महिला श्रद्धालु को मारे थप्पड़; चेहरे पर आ गई सूजन

दिल्ली समेत 6 राज्यों में ताबड़तोड़ कार्रवाई

UP पुलिस की टास्क फोर्स और ATS ने राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गोवा, उत्तराखंड व दिल्ली समेत छह राज्यों में मारे गए छापों में 10 प्रमुख आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि इनके पास विदेश से मिलने वाली फंडिंग से जुड़े साक्ष्य भी मिले हैं—विशेषकर अमेरिका व कनाडा से। फिलहाल मामला खतरनाक रूप ले चुका है क्योंकि हनी-ट्रैपिंग, प्रशासनिक दबाव और नाबालिगों को शामिल करना भी इन गिरोह की रणनीति का हिस्सा है।

पिछले 15 वर्षों से सक्रिय था सरगना ‘छांगुर बाबा’ उर्फ जलालुद्दीन का गिरोह

एक बेहद चौंकाने वाला नाम है-‘छांगुर बाबा’ उर्फ जलालुद्दीन, जो लखनऊ क्षेत्र में भी सक्रिय था और पहले आतंकवाद विरोधी विभाग ने उसे गिरफ़्तार किया था। इससे जुड़े कई रहस्यियां नीतू उर्फ नसरीन के बयान से खुल गई हैं, कि ये गिरोह पिछले 15 वर्षों से सक्रिय है।

विदेशी फंडिंग की जांच में जुटी एजेंसियां

पुलिस और खुफिया एजेंसियां विदेशी फंडिंग की तह तक जा रही हैं और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच तेज हो चुकी है। राज्य प्रशासन ने समाज में जागरूकता बढ़ाने और अश्लील धार्मिक या सामाजिक खतरों से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की वकालत की है। यह मामला सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि संवेदनशील धार्मिक-सामाजिक विकास की लड़ाई बनता जा रहा है।

सीएम योगी ने कहा – राष्ट्र विरोधी गतिविधि

गायब हुई 97 महिलाओं के परिजनों में भय और आक्रोश है। कुछ पीड़ित महिलाएं अब धमकियों का सामना कर रही हैं और सार्वजनिक रूप से अपनी पहचान सुरक्षित करने के लिए तैयार नहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तत्काल प्रतिक्रिया में इसे ‘राष्ट्र-विरोधी’ गतिविधि बताया गया है और गिरोह को पूरी तरह बेनकाब कर कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  एसटी, एससी व ओबीसी वर्ग के छात्रों से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

यह भी पढ़ें: चार बच्चों के बाप को दिल दे बैठी पांच बच्चों की मां, घर से हुई फरार, फेसबुक पर डाली शादी की फोटो तो….

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ में भूपेश बघेल के रावणराज के अंत की शुरुआत, चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी, अब बघेलमुक्‍त होना चाहिए कांग्रेस

यह भी पढ़ें: सीजी व्यापमं की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में दिखी बेहद कड़ी सुरक्षा, परीक्षार्थियों ने कहा पहली बार हुआ ऐसा, वहीं 472 रहे अनुपस्थित

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -