छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा लोकसभा क्षेत्र सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर हुंकार भरी। पाली-तानाखार विधानसभा के ग्राम पंचायत पोड़ी, पोलमी (कारीछापर) और देर रात सिल्ली (बंधिया पारा) में आयोजित ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ को संबोधित करते हुए सांसद ने केंद्र सरकार की नीतियों को गरीब विरोधी करार दिया।
सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कड़े शब्दों में कहा कि मनरेगा गरीबों की जीवनरेखा है और इस योजना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाना लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने आरोप लगाया, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या एक बार नाथूराम गोडसे ने की और दोबारा लोकतंत्र के मंदिर संसद में भाजपा ने की है।” उन्होंने आशंका जताई कि नाम हटाने के बाद अब भाजपा सरकार इस योजना को पूरी तरह बंद करने की साजिश रच रही है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।
सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कटघोरा स्थित गढ़कलेवा में स्व-सहायता समूह की बहनों से मुलाकात की। उन्होंने महिलाओं की समस्याओं को सुना और उनके आर्थिक स्वावलंबन पर चर्चा की। उन्होंने समूह की आर्थिक गतिविधियों और उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना।
एकलव्य आदर्श विद्यालय ग्राम लाफा में आयोजित वार्षिक उत्सव में सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया।
संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने लाफा के पूर्व उप सरपंच व वरिष्ठ कांग्रेसी स्व. लक्ष्मण पंथ ‘मुन्ना दास’ और स्व. बुद्धु सिंह पोर्ते के निवास पहुँचीं। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा की “दुख की इस घड़ी में हम शोकाकुल परिवारों के साथ खड़े हैं। ईश्वर परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें।
इस सघन दौरे में उनके साथ पीसीसी संयुक्त महामंत्री हरीश परसाई, महामंत्री प्रशांत मिश्रा, जिला अध्यक्ष मनोज चौहान, पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा, दुलेस्वरी सिदार, नवीन सिंह, यशवंत लाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: 16 मछुवारा समितियों को नाव एवं मोटर का किया गया वितरण
यह भी पढ़ें: बेकाबू होकर 30 फीट गहरे खाई में गिरी कार, जिंदा जल गए दो युवक
यह भी पढ़ें: UPSC टॉपर DM साहब पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार !… IAS पत्नी ने भी छोड़ा साथ, क्या हैं गंभीर आरोप ?

Editor in Chief






