एबीपीएसएस के राष्ट्रीय अधिवेशन में पत्रकारिता संरक्षण एवं सुरक्षा कानून विधेयक में संसोधन संगोष्टी सम्पन्न,देश-प्रदेश से पत्रकारबंधु हुए शामिल

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: पत्रकारिता संरक्षण एवं छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा विधेयक में संसोधन को लेकर 2 नवंबर को बिलासपुर में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ।

IMG 20251104 WA0037 IMG 20251104 WA0035

छत्तीसगढ़ ही नहीं देश में पत्रकारिता को संरक्षण के साथ स्वतंत्र पत्रकारिता को लेकर संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में शीतल पी सिंह (दिल्ली ), सुनील सिंह बघेल (भोपाल ), विश्ववेश ठाकरे एवं मुख्य अतिथि के रूप में शंकर पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप दिलशाद खान (महाराष्ट्र ), हर हर शंभू (उड़ीसा ) जमील खान (मध्यप्रदेश) दिलीप यादव (बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष ), सुनील सिंह (उत्तरप्रदेश), रईस खान (राजस्थान ), सदानद (गोवा ), अजय प्रताप सिंह (abpss अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ), मयूर दान गंड़वी (गुजरात अध्यक्ष abpss) सरोज जोशी (महाराष्ट्र), गोपाल सिंह (उत्तप्रदेश )अध्यक्षता जिग्नेश कालावाडिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष )गुजरात,उपस्थित थे।

IMG 20251104 WA0034 IMG 20251104 WA0033

संगोष्ठी में दिल्ली से आये वरिष्ठ पत्रकार पी शीतल सिंह ने अपने उदबोधन में कहाँ की देश में तीन प्रदेश में ये विधेयक लागू हुआ हैं और जिसमे सभी प्रदेश में अलग अलग हुआ जिसमे सबसे अच्छा तो नहीं कह सकते लेकिन ठीक ठाक कहने में तमिलनाडु हैं उसके बाद दूसरे नंबर में महाराष्ट्र और सबसे कमजोर सुरक्षा कानून छत्तीसगढ़ का हैं जिसका संसोधन होना बहुत जरूरी हैं इसलिए छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को काफ़ी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा हैं।

IMG 20251104 WA0031 IMG 20251104 WA0032

उन्होंने बताया कि अगला सुरक्षा कानून विधेयक केरल में बनने जा रहा और उम्मीद हैं कि वहा का पत्रकार कानून का विधेयक सबसे अच्छा बनेगा. सुनील सिंह बघेल (भोपाल)एवं विश्ववेश ठाकरे (रायपुर) ने कहाँ इस समय देश में पत्रकारिता बहुत बुरे दौर से गुजर रही हैं जिसका संरक्षण हमें ही करना हैं हम सभी को एकता के साथ रहेंगे तो हमें किसी संरक्षण की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें :  राशिफल 6 नवंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कालावाडिया ने बताया कि हमारा संगठन देश के कई राज्यों में कार्य कर रहा हैं और हमारे संगठन का एक मात्र उदेश्य हैं कि पुरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो बिलासपुर का अधिवेशन बता रहा हैं इतनी बड़ी तादात में पत्रकार एकत्रित हुए हैं कि सुरक्षा कानून विधेयक में संसोधन कि ज्यादा आवश्यकता हैं और सरकार को इसमें बदलाव करना चाहिए।

IMG 20251103 WA0082 IMG 20251103 WA0078

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह परिहार, नितिन सिन्हा, दिलशाद खान,राष्ट्रीय महासचिव महफूज खान, रत्नाकर त्रिपाठी,राष्ट्रीय सचिव सुनील चौधरी ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए पत्रकारिता को संरक्षण पर जोर दिया पत्रकार एकता के साथ एक दूसरे के लिए खडे रहे.

प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने अपने उदबोधन में कहाँ कि छत्तीसगढ़ में जो सुरक्षा कानून विधेयक बना हैं उसमे पत्रकारों कि सुरक्षा कम सरकार ने अपनी और अधिकारियो कि सुरक्षा का ध्यान ज्यादा दिया हैं और उसकी सुधार कि ज्यादा आवश्यकता हैं जिसकी मांग अपने मंच के माध्यम से सरकार तक बात पहुंचा रहे हैं और यदि सरकार इसे गंभीरता से नहीं लेगी तो प्रदेश का पत्रकारों को आंदोलन भी करना आता हैं और सड़क में उतर कर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी.

संगोष्ठी के समापन के पश्चात कार्यक्रम में शामिल समस्त पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कोरबा जिले से 18 पत्रकारों ने लिया हिस्सा

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक साहू और जिला अध्यक्ष अरुण सांडे के नेतृत्व में जिले से 18 पत्रकारों ने इस संगोष्ठी में हिस्सा लिया ।

यह भी पढ़ें :  ब्यूटी पेजेंट ‘Miss & Mrs. Evergreen India 2025’ में दिखेगी “कौर दी टौऱ”, सेलिब्रिटीज़ करेंगे शिरकत

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति बिलासपुर में हुए इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश एवं प्रदेश के समस्त जिलों ब्लाको से सैकड़ो की संख्या में पत्रकार साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें: गुजरात के एक अस्पताल की वीडियो क्लिप ने कैसे खोला इंटरनैशनल पॉर्न मार्केट का राज? पढ़िए पूरी कहानी

यह भी पढ़ें: श्री गुरु नानक देव जी के 556 वें प्रकाश पर्व के पूर्व शोभायात्रा एवं नगर कीर्तन का आयोजन, देखें वीडियो…

यह भी पढ़ें: जम्मूतवी एक्सप्रेस में फौजी की हत्या, ट्रेन अटेंडेंट ने उतारा मौत के घाट, यात्रियों में मच गया हड़कंप

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -