छत्तीसगढ़
गौरेला/स्वराज टुडे: गौरेला में हुए लव जिहाद के मामले में नया मोड़ आया है। मुस्लिम शादीशुदा युवक से निकाह करने वाली हिंदू महिला अर्चना तिवारी ने निकाह का विरोध प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ वीडियो संदेश जारी कर चेतावनी दी है।
महिला ने कहा कि आखिर किससे पूछकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है? जबकि मैने अपने खुद की इच्छा से बिना किसी दबाव के शादी की है।
एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह करूंगी
महिला ने कहा कि सोशल मीडिया में मेरी निजी फोटो को वायरल किया जा रहा है जोकि साईबर क्राईम है। महिला ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विरोध प्रदर्शन करने वालों के द्वारा मुझे या परिवार वालों के साथ कोई घटना होती है तो मैं एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह करूंगी।
तलवार के दम पर भयभीत करने के आरोप
वहीं इस निकाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वालों की ओर से बृजलाल राठौर ने कहा है कि जब किसी को तलवार के दम पर भयभीत कर दिया जाता है तो वो ऐसे ही बोलते हैं। उन्होने आरोप लगाया कि जब दोनों पक्ष पहले से ही शादीशुदा हैं और 15-16 साल के बच्चों के मां बाप हों तो वो ऐसा क्यों कर रहे हैं। यह संदेश है कि वह भय और प्रताड़ना के चलते बोल रही हैं, यह जांच में सामने आ जाएगा। भाईचारा की भावना जिले में परिभाषित हो, लेकिन यह न हो कि वो भाई रहे और हम चारा बन जाएं।
शिक्षिका के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग
वहीं महिला शिक्षिका के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए मांग की जा रही है। इस मामले में जिले के एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने कहा कि शिक्षिका को पद से हटाने के लिये मांग की गयी है जिस पर विभागीय कार्यवाही के लिये कहा गया है। बता दें कि महिला मूलत: पश्चिम बंगाल के हावड़ा की रहने वाली है और 2013 में यहां आयी है। महिला शिक्षिका के बैकग्राउंड की भी जांच की जा रही है।
वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि मुस्लिम युवक ने मई 2024 में अपनी पत्नि को तलाक दे दिया था और दोनों ने जुलाई 2024 में ही निकाह कर लिया था और दो दिन पहले वो अब युवक के साथ रहने लगी थी। जिसके बाद ये विवाद शुरू हुआ है। चूंकि दोनों बालिग है और फिलहाल महिला अपनी सहमति जाहिर कर रही है लिहाजा स्थानीय प्रशासन और पुलिस आगे की जांच और कार्यवाही में जुट गयी है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे को अश्लील कॉल और मैसेज कर करता था परेशान, पुणे से पकड़ा गया छात्र

Editor in Chief