महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे को अश्लील कॉल और मैसेज कर करता था परेशान, पुणे से पकड़ा गया छात्र

- Advertisement -

मुम्बई/स्वराज टुडे: महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे ने पुलिस में शिकायत की थी कि उन्हें कोई अश्लील मैसेज और कॉल कर के बार-बार परेशान कर रहा है. बीजेपी नेता कि शिकायत पर साइबर पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और गलत मेसेज भेजने वाले 25 वर्षीय आरोपी अमोल काले को पुणे से पकड़ लिया.

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी काले महाराष्ट्र के बीड जिले के परली का रहने वाला है. फिलहाल, पुणे में रह रहा है और पिछले कुछ दिनों से पंकजा मुंडे को कॉल और मैसेज के जरिए गंदी बातें कर रहा था.

कई धाराओं में दर्ज केस

इस प्रकार के कॉल के बाद पंकजा मुंडे के ऑफिस ने नजदीकी साइबर पुलिस स्टेशन को संपर्क किया और शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद साइबर पुलिस ने BNS की धारा 78 और 79 के साथ साथ IT एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया और आगे की जांच में जुट गई.

पुलिस ने जांच शुरू कर कॉल करने वाले आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया, तो पुणे के भोसरी इलाके से उसकी लोकेशन का पता चला. इसके बाद साइबर पुलिस ने भोसरी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों की मदद से आरोपी अमोल काले (25) को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में अमोल काले ने पंकजा मुंडे को फोन करने की बात स्वीकार की.

दो दिन की पुलिस कस्टडी में आरोपी

इसके बाद नोटिस देकर मुंबई पुलिस उसे पुणे से मुंबई लेकर पहुंची और गिरफ्तार कर लिया. अमोल काले को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने दो दिनों के लिए आरोपी को पुलिस कस्टडी में भेज दिया.

यह भी पढ़ें :  ब्लैकमेलिंग एवं एक्सटॉर्सन के मामले में पति पत्नी गिरफ्तार, लगभग 01 करोड़ 65 लाख 22 सौ रूपये का मशरूका किया गया बरामद

साइबर क्राइम विंग के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी एक छात्र है और उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए पंकजा मुंडे को मैसेज और कॉल किए थे. परेशान करने वाले व्यवहार के पीछे की मंशा क्या थी, फिलहाल इसपर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: खाना भारत का..काम पाकिस्तान का, मिलिए गद्दार पठान खान से: पैसे लेकर ISI को देता था भारतीय सिम, जैसलमेर में सेना के मूवमेंट की जानकारी भेजता था बॉर्डर पार

यह भी पढ़ें: राजधानी में भीषण सड़क हादसा : मॉर्निंग वॉक पर निकली 3 महिलाओं को कार चालक ने मारी टक्कर, एक की मौत

यह भी पढ़ें: ‘मुस्लिम गैंग’ के मर्द करते थे रेप, औरतें करती थी हिंदू लड़कियों का ब्रेनवॉश: भोपाल कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने कूटा, पुलिस ने उठक-बैठक करवाई

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -