राजधानी में भीषण सड़क हादसा : मॉर्निंग वॉक पर निकली 3 महिलाओं को कार चालक ने मारी टक्कर, एक की मौत

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: राजधानी में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली हिट एंड रन की घटना सामने आई है। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में अज्ञात कार चालक ने मॉर्निंग वॉक पर निकली दो युवतियों और एक महिला को तेज रफ्तार से ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया।

यह घटना आज सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायलों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। मृत महिला की हालत घटना के समय से ही नाजुक बताई जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी कार चालक अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।

दुधमुंहे 3 माह के बच्चे सहित माता-पिता की मौत

वहीं सुबह 2 मई, शुक्रवार को सरगुजा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 स्थित विशुनपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें दुधमुंहे 3 माह के बच्चे सहित उसके माता-पिता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एर्टिगा कार (क्रमांक CG 15 EC 0892) तेज़ गति से चल रही थी। चालक संतोष पैंकरा द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के कारण कार ने बाइक (क्रमांक CG 15 DV 9288) को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दंपति विनोद कुमार यादव, उनकी पत्नी और तीन माह का शिशु तीनों हादसे का शिकार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस

टक्कर के बाद तीनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे। गिरने से महिला और मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि घायल विनोद कुमार ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त कार में IIT परीक्षा देने जा रहे पांच परीक्षार्थी (तीन युवतियां और दो युवक) सवार थे। हादसे के तुरंत बाद युवक मौके पर फरार हो गए। जबकि कार चालक संतोष पैंकरा और एक युवती को घायल अवस्था में 112 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीतापुर भेजा गया। मृतक परिवार दमगड़ा पेटला का निवासी था। इधर, सीतापुर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है। हादसे ने क्षेत्र में गहरा शोक और आक्रोश पैदा कर दिया है।

यह भी पढ़ें :  पुसौर थाना में बहुचर्चित जातिगत उत्पीड़न मामले को लेकर समाज ने दिखाई सामाजिक एकजुटता

यह भी पढ़ें: यूनियन बैंक में इन पदों पर निकली भर्ती, ये है शैक्षणिक योग्यता और आवेदन का तरीका, अंतिम तिथि 20 मई

यह भी पढ़ें: नाम बदल कर शाहरुख ने हिन्दू युवती से बनाए संबंध, जेब से निकले दो आधार कार्ड से खुला राज, लव जिहाद का शिकार होने से बचने के लिए हिन्दू युवतियां रखें इन बातों का ध्यान

यह भी पढ़ें: पुलिस ने बरामद की महिला की सिर कटी लाश, सिर की तलाश जारी, आरोपी मुस्ताक ने प्रेमिका पूजा को इसलिए उतारा था मौत के घाट

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -