उत्तरप्रदेश
बिजनौर/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 16 साल का अरमान तड़पता रहा. उसके मुंह और चेहरे से खून बहता रहा. आस-पास लोग भी जमा हो गए. मगर किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की. लोग उल्टा उसकी वीडियो बनाते रहे. आखिरकार तड़प-तड़प कर अरमान की जान लगी गई. बिजनौर में हुए अरमान हत्याकांड ने सभी को चौंका दिया है.
अरमान के साथ क्या हुआ था ?
अरमान बिजनौर नजीबाबाद के इस्लामनगर में पंचायत घर के पास रहता था. वह जलालाबाद स्थित काशीराम कॉलोनी का रहने वाला था. उसके पिता का नाम महबूब था. 16 साल का अरमान खून से लथपथ सड़क पर पाया गया. अरमान पर डंडे से वार किए गए थे. उसके चेहरे और मुंह पर खूब डंडे मारे गए थे. इस वजह से उसके मुंह और चेहरे पर गंभीर चोट आई थी और उसका चेहरा खून से लथपथ हो गया था. मगर वह तब तक उसकी मौत नहीं हुई. उसकी सांस चल रही थीं. मगर वहां मौजूद लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे.
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
बता दें कि जब घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने अरमान को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया. मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी और अरमान की मौत हो चुकी थी. बता दें कि अरमान की हत्या केस को पुलिस ने गंभीरता से लिया है.
पुलिस जांच में क्या सामने आया?
अरमान की हत्या से इलाके में सनसनी मच गई. मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गईं. बताया जा रहा है कि पुलिस को जांच के दौरान एक संदिग्ध कार दिखाई दी है. ये कार मौके पर थी और घटना के 10 मिनट बाद वहां से गई थी. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. अरमान की हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
एसपी ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर डॉ कृष्ण गोपाल सिंह (एसपी सिटी बिजनौर) ने कहा, केस दर्ज कर लिया गया है. जांच के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है. सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जिम की आड़ में यौन शोषण और धर्म परिवर्तन का खेल, चार सेंटर सील, तीन सगे भाई और जीजा गिरफ्तार

Editor in Chief






