छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जैव विविधता की अवधारणा, खतरे और संरक्षण रणनीतियां, विषय पर जीवविज्ञानी डॉ. सुनीरा वर्मा के संपादन में प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया गया। छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा आयुक्त डॉ. संतोष कुमार देवांगन ने संचालनालय में इस किताब का विमोचन किया। डॉ. वर्मा ने कहा कि सेव वर्ल्ड की थीम पर यह पुस्तक हमारी प्रकृति, वन्य प्राणियों, जल-थल और वायु समेत पारिस्थितिकी तंत्र में बदलाव और उसके मानव समाज पर प्रभाव पर फोकस करता है। इसके अलावा सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर भी एक और किताब का विमोचन अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो एडीएन वाजपेयी ने किया, जिसमें स्नातक कक्षाओं के लिए इकाईवार विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पाठ्यक्रम से जुड़े प्रश्नों का सरल-सुलभ संग्रहण प्रस्तुत किया गया है।
किताब के माध्यम से कमला नेहरु महाविद्यालय में जूलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीरा वर्मा एवं सहायक प्राध्यापक श्रीमती निधि सिंह समेत विषय विशेषज्ञों की उनकी टीम ने जैव विविधता की अहमियत, अनियंत्रित दोहन के भावी खतरे की ओर ध्यानाकर्षित करते हुए संरक्षण रणनीतियों पर सुझाव प्रस्तुत किया है, ताकि भावी पीढ़ी के लिए शुद्ध आबोहवा व सुरक्षित पर्यावरण सहेजने के ठोस और व्यापक कदम उठाए जा सकें। इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने डॉ. सुनीरा वर्मा एवं निधि सिंह बधाई दी। उन्होंने कहा कि विषय विशेषज्ञों द्वारा अपने अनुभवों से तैयार की गई इस पुस्तक का लाभ निश्चित तौर पर शोधार्थियों और मानव समाज को नई दिशा प्रदान करेगा। ये पुस्तकें विज्ञान के हमारे विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद साबित होगा।
यह भी पढ़ें: डॉक्टर की लापरवाही से एक साथ बुझे घर के दो चिराग, पल भर में उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार
यह भी पढ़ें: भिखारी ने भीख के पैसों से बचाई 500 लोगों की जान, दरियादिली देख खुद पीएम मोदी भी हो गए मुरीद

Editor in Chief






