सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान द्वारा निर्मित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर जारी

- Advertisement -

मुम्बई/स्वराज टुडे: सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान द्वारा निर्मित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर, बॉलीवुड के चर्चित स्टार सलमान खान के 60वें जन्मदिन के अवसर पर जारी कर दिया गया है। यह सिर्फ एक बर्थडे रिवील नहीं है, बल्कि देश की सीमाओं पर डटे भारतीय जवानों और उनके अटूट साहस को समर्पित एक दिल से दी गई श्रद्धांजलि भी है। इस टीजर में सलमान खान अपने अब तक के सबसे दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं, जहां वह एक भारतीय सेना के अफसर की भूमिका में हैं। उनके चेहरे पर दिखती सख़्ती, संयमित गुस्सा और शांत लेकिन मजबूत अंदाज़ बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह देता है। खासतौर पर आख़िरी पलों में उनकी सीधी नज़र दर्शकों से जैसे बात करती है और एक गहरा असर छोड़ जाती है। ‘बैटल ऑफ गलवान’ सिर्फ एक वॉर फिल्म नहीं है, बल्कि यह टकराव की कीमत, सरहद पर डटे जवानों के साहस और इस सच्चाई की याद दिलाती है कि बहादुरी भले ही हमेशा अमर रहे, लेकिन असली जीत आखिरकार शांति में ही होती है। इस फिल्म के टीजर को बेहद असरदार बनाती हैं स्टेबिन बेन की आवाज, जो खामोशी को चीरते हुए भावनाओं और जल्दबाज़ी का एहसास कराती हैं।

IMG 20251228 WA0078

वहीं हिमेश रेशमिया का दमदार बैकग्राउंड स्कोर अपनी तेज़ और धड़कन बढ़ा देने वाली धुनों से विजुअल्स की सच्चाई को और भी गहराई देता है। अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी ‘बैटल ऑफ गलवान’ बहादुरी, बलिदान और जज़्बे की एक सच्ची और बेबाक कहानी पेश करने का वादा करती है। फिल्म में अदाकारा चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें :  NFSU में नौकरी का बेहतरीन मौका, ये कैंडिडेट्स फटाफट करें अप्लाई

यह भी पढ़ें: प्रेमी के साथ छपरा से बरामद हुई महिला कृषि अधिकारी, शादी के 23वें दिन ‘हनीमून’ से लौटने के बाद हो गयी थी लापता

यह भी पढ़ें: Live in relationship: बिना शादी साथ रहना अपराध नहीं – इलाहाबाद हाईकोर्ट; लेकिन जान लीजिए इसके साइड इफेक्ट…

यह भी पढ़ें: 26 साल के अनुराग द्विवेदी के पास लैंबोर्गिनी, BMW, फरारी कार और दुबई में की शादी! उन्नाव के इस लड़के के घर अब पहुंची ED

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -