मुम्बई/स्वराज टुडे: सुपरहिट फैंटेसी-एक्शन फिल्म ‘मिराई’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर स्टार गोल्ड पर 21 दिसंबर को रात 8 बजे होगा। प्राचीन पौराणिक कथाओं और शानदार विजुअल इफेक्ट्स के अनोखे संगम वाली यह फिल्म थिएटर में शानदार सफलता और देशभर में दर्शकों का प्यार अर्जित कर चुकी है। साउथ के चर्चित निर्देशक कार्तिक गट्टमनेनी द्वारा निर्देशित और पीपुल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित, ‘मिराई’ दर्शकों को एक ऐसे महाकाव्य ब्रह्मांड में ले जाती है जहाँ वेधा, एक सुपर योद्धा, को सम्राट अशोक के उन नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा करनी है जिनमें अपार शक्ति छिपी है। यह फिल्म खतरनाक विलेन महाबीर लामा और उसकी ‘ब्लैक स्वॉर्ड’ सेना के खिलाफ एक भीषण युद्ध को दर्शाती है, जो फैंटेसी एक्शन सिनेमा में एक नया मानक स्थापित करती है।
इसके बेहतरीन विजुअल्स और कलाकारों के शानदार प्रदर्शन को आलोचकों और दर्शकों, दोनों ने खूब सराहा है। प्राचीन युद्ध के बीच एक्शन से भरपूर इस सफर के लिए तैयार हो जाइए। देखिए ‘मिराई’ का हिंदी वर्ल्ड टीवी प्रीमियर, सिर्फ स्टार गोल्ड पर, रविवार 21 दिसंबर, रात 8 बजे।
यह भी पढ़ें:;रक्षा मंत्रालय के लेफ्टिनेंट कर्नल के घर CBI का छापा, मिला नोटों का पहाड़, गिनते-गिनते मशीनें भी हो गईं गर्म
यह भी पढ़ें:;3 करोड़ के इंश्योरेंस के लिए बेटों ने रची पिता की हत्या की खौफनाक साजिश, स पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश







