छत्तीसगढ़ शिको काई कराते डु एसोसिएशन के अध्यक्ष बने डी. रमेश , महासिचव मुरली भारद्वाज एवं बिलासपुर के खेत्रो महानंद बने कोषाध्यक्ष

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
भिलाई/स्वराज टुडे: शिको काई कराते इंटरनेशनल इंडिया के बैनर तले आज छत्तीसगढ़ शिको काई कराते डू एसोसिएशन की इस्पात क्लब, Sector-5, भिलाई में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कराते संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। यह बैठक इंडिया चीफ शिहान भारत शर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।

बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों, प्रशिक्षकों और कराते पदाधिकारियों ने भाग लिया। सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ कराते संघ एवं कार्यकारिणी का गठन निम्नानुसार किया गया:

🔷 *नवनिर्वाचित पदाधिकारी*
• अध्यक्ष : श्री D. रमेश
• उपाध्यक्ष : श्री जी. अमर एवं सुश्री
हर्षा साहू
• सचिव : श्री मुरली सिंह भारद्वाज
• सह सचिव : श्री कमल पूजन एवं श्री
शशांक गुप्ता
• कोषाध्यक्ष : श्री खेत्रो महानंl
🔷 *कार्यकारिणी सदस्य*
• श्री अनीस मनिहार( रायपुर )
• श्री रमेश प्रधान (रायपुर )
• श्री शिवा निर्मलकर(बिलासपुर )
• श्री सुमित खोटे (शक्ति )
• श्री अविनाश बंजारे (कोरबा)
• श्री विशाल पाठले (जांजगीर)
• श्री अपना चक्रवर्ती (दुर्ग)
• श्री अमित मंडल (रायगढ़)
• श्री संतोष यादव (कवर्धा)
• श्री नरेंद्र साहू (कवर्धा)
• श्री जय प्रकाश साहू (राजनांदगांव )
• सुश्री किरण साहू ( बलौदाबाजार )
• श्री दीपक दास ( सारंगढ़ )
• श्री रोशन लकड़ा ( जशपुर )
•. श्री मनीष मरावी ( पेंड्रा मरवाही )

बैठक में शिहान भारत शर्मा ने वीडियो कालिंग के माध्यम से कहा कि छत्तीसगढ़ में कराते खेल को अधिक संगठित एवं मजबूत करने के लिए टीम एक निर्धारित कार्ययोजना पर काम करेगी।

मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे—
• खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
• आत्मरक्षा और अनुशासन आधारित प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
• राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं हेतु टीम को तैयार करने के लिए रणनीतिक योजना बनाई गई।
• नई प्रतिभाओं की खोज और उन्हें अवसर प्रदान करने को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें :  राशिफल 16 दिसंबर 2025 : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

अंत में सभी सदस्यों ने नवगठित टीम को शुभकामनाएँ दीं और आशा व्यक्त की कि आगामी वर्षों में छत्तीसगढ़ की कराते टीम राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी।
बैठक सफलतापूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें: डांस करने में मग्न था दूल्हा, गुस्साए दुल्हन के पिता ने मेहमान बने दूसरे युवक से करा दी बेटी की शादी

यह भी पढ़ें: ‘लाखों लोगों ने वंदे मातरम का नारा लगाया, इसलिए हम यहां हैं’….PM मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

यह भी पढ़ें: प्रेमिका से संबंध बनाने के दौरान युवक ने तोड़ा दम, पावर बढ़ाने के लिए खाई थी गोलियां

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -