होटल के कमरे में युवती की हत्या कर फरार हो गया था प्रेमी, कोतवाली पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार, सामने आई हत्या की ये वजह ….

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: दिनांक 05.12.2025 को सीतामणी कोरबा के चंदेला होटल में 20 वर्षीय एक युवती की लाश मिली थी । होटल के मैनेजर के मुताबिक दिनांक 04.12.2025 को राकेश मानिकपुरी अपने साथ संध्या कुमारी को लेकर होटल में कमरा बुक किया था जिन्हे कमरा नंबर-207 दिया गया था। जो दिनांक 05.12.2025 के सुबह 11.00 बजे तक कमरा बंद होने पर चेक करने पर खिडकी से पैर दिखाई दिया जिसका कमरा खोलकर चेक करने पर महिला मृत अवस्था में पड़ी थी। लिहाजा परिजनों को बुलवाकर फोरेंसिक टीम के द्वारा परीक्षण कर शव का मर्ग इंटीमेशन लेकर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु जिला अस्पताल कोरबा भेजा गया था।

मृतिका के चाचा शिवा दास पिता भीखम दास महंत उम्र 29 साल साकिन मरकाडीह चौकी नैला थाना जांजगीर हा०मु० ढोढीपारा सीएसईबी थाना सिविल लाईन रामपुर जिला-कोरबा के द्वारा थाना कोतवाली कोरबा में लिखित रिपोर्ट किये जाने पर कि राकेश मानिकपुरी मरकाडीह का रहने वाला है के खिलाफ थाना में हत्या का प्रकरण कमांक 875/2025 धारा 103 बीएनएस पंजीबद्ध किया गया था।

IMG 20251206 201540

राकेश मानिकपुरी और संध्या होटल के कमरा नम्बर 207 में रूके थे जिनकी किसी बात पर लड़ाई झगड़ा होने से राकेश मानिकपुरी ने संध्या की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान संदेही आरोपी राकेश मानिकपुरी को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश ठाकुर, तथा नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के कुशल मार्ग निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया ।  पूछताछ किये जाने पर आरोपी राकेेेश ने बताया कि वो दिनांक 04.12.2025 को अपनी प्रेमिका संध्या को लेकर चंदेला होटल सीतामणी कोरबा आया और रूम किराया लेकर रूका था। संध्या द्वारा शादी के लिए दबाव डालने पर नाराज होकर उसने उसकी हत्या कर दी ।

यह भी पढ़ें :  गुरूघासीदास जयंती पर्व के अवसर पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं अग्रवाल, लोगों को दिया ये संदेश

प्रकरण में आरोपी को माननीय न्यायालय में ज्यूडिसियल रिमाण्ड लेकर जेल दाखिल किया गया। हत्या के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने में थाना कोतवाली के उपनिरी० महासिंह धुर्वे, उप निरी० शारदा वर्मा, सउनि राम कुमार उईके, आर. 685 चन्द्रकांत गुप्ता एवं सायबर सेल के आर. आलोक टोप्पो, आर. श्याम सिदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह भी पढ़ें: गांव में दुल्हन लेने आया कंपनी का सीईओ, हेलिकॉप्टर से हुई विदाई, ग्रामीण बोले-ऐसा कभी नहीं देखा

यह भी पढ़ें: सुसाइड के 27 दिन बाद आया शराब करोबारी का शॉकिंग वीडियो, सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित पर बड़ा आरोप, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: फेरे से ठीक पहले मौके पर पहुंच गई पहली पत्नी, पुलिस और वकील को देख मंडप छोड़कर भागा दूल्हा, सन्न रह गए दुल्हन के परिजन

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -