अब कई KM दूर से होंगे प्रभु के भव्य दर्शन. पीएम मोदी ने किया दुनिया की सबसे ऊंची भगवान राम की मूर्ति का अनावरण

- Advertisement -

गोवा/स्वराज टुडे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में शुक्रवार को भगवान श्रीराम की 77 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया. इस मूर्ति की सबसे खास बात यह है कि इसे कांस्य (Bronze) की धातु से तैयार किया गया है, जिसका अनावरण श्री संस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ में किया गया है.

इस खास मौके पर गोवा के राज्यपाल अशोक गजपति राजू, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक समेत कई लोग मौजूद रहे.

https://x.com/ANI/status/1994352667888615776?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1994352667888615776%7Ctwgr%5Eb142c5e42f7dde5720854b80264963a36493717e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

मठ परंपरा के 550 साल पूरे होने के मौके पर 27 नवंबर से 7 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. गोवा में मठ परिसर का निर्माण 370 साल पहले कैनाकोना (दक्षिण गोवा जिला) के पार्टागल गांव में हुआ था. इन दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है. हर दिन 7 हजार से 10 हजार लोगों के मठ परिसर में आने की उम्मीद है.

‘दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति’

गोवा लोक निर्माण विभाग के मंत्री दिगंबर कामत ने बताया था कि गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का डिजाइन तैयार करने वाले मूर्तिकार राम सुतार ने ही भगवान राम की मूर्ति बनाई है. मंत्री ने कहा कि यह दुनिया में श्री राम की सबसे ऊंची मूर्ति होगी. डेम्पो ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को संबोधित करने से पहले मठ में बने मंदिर भी जाएंगे.

भगवान राम की ये मूर्ति नोएडा के प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार के मार्गदर्शन में बनाई गई है. इन्होंने गुजरात में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को डिजाइन किया था. हाथ में धनुष-बाण लिए भगवान राम की प्रतिमा बनाई गई है, जो कि मनमोह लेने वाली है. इस प्रतिमा में भगवान राम की दिव्यता व सौम्यता देखी और महसूस की जा सकती है.

यह भी पढ़ें :  आमजनों को तलवार लहराकर भयभीत करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही

श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवत्तम मठ का इतिहास

आज श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवत्तम मठ के 550 साल पूरे हुए हैं. इसी मौके पर भगवान राम की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण हुआ है. प्रतिमा के साथ-साथ एक रामायण थीम पार्क और राम संग्रहालय का भी निर्माण हो रहा है. श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ, पहला गौड़ सारस्वत ब्राह्मण वैष्णव मठ है. यह द्वैत संप्रदाय का अनुसरण करता है. इसकी स्थापना जगद्गुरु माधवाचार्य ने 13वीं शताब्दी में की थी. मठ का मुख्यालय कुशावती नदी के तट पर दक्षिण गोवा के एक छोटे से कस्बे पर्तगाली में स्थित है.

यह भी पढ़ें: 2026 में रिटायर होगा अग्निवीरों का पहला बैच, जानें सरकारी नौकरी में शामिल होने के लिए क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बिक रहा था नकली देसी अंडा, 81 हजार नकली अंडे जब्त, अंडे खरीदते समय आप रखें ये सावधानी

यह भी पढ़ें: 21 वर्षीय छात्र को उसके जन्मदिन पर केक काटने 5 दोस्तों ने घर से बाहर बुलाया, फिर कर दिया आग के हवाले, पांच आरोपी गिरफ्तार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -