छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आर.पी.नगर निवासी रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी कोरबा निवासी श्री कामता प्रसाद सिंह (80) का आज 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया है।
उनके निधन से परिवार, मित्रगण और परिचितों में शोक की लहर है। उनकी अंतिम यात्रा 25 नवंबर (मंगलवार) को प्रातः 11 बजे निवास स्थान: प्लॉट नंबर 790, आर.पी. नगर, दशहरा मैदान के सामने से मुक्तिधाम, पोड़ीबहार जाएगी।
शोक संतप्त में पुत्र नरेन्द्र कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह अध्यक्ष ,जिला टिप ट्रेलर एसोसिएशन , शशांक सिंह, शिवम सिंह सहित भरपुरा परिवार शामिल है।

Editor in Chief






