दंतैल हाथी ने किसान को कुचल कर मारा, खेत की रखवाली करने जा रहा था मृतक, वन विभाग ने दिया मुआवजा

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के करतला रेंज में मानव और हाथी के बीच द्वंद्व लगातार जारी है. ग्राम पंचायत बोतली में एक युवक की हाथी के हमले में मृत्यु हो गई है. वह अपने खेत में लगी फसल की रखवाली के लिए जा रहा था. तभी आमाबाड़ी के समीप एक दंतैल हाथी अचानक उसके सामने आ गया. युवक ने बचने का प्रयास किया लेकिन हाथी ने उसे अपने पैरों तले कुचल दिया. हाथी के हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

हाथी ने ली किसान की जान

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बोतली के गांव का शिव नारायण कंवर, उम्र 36 साल, रात के लगभग 1 बजे खेत की ओर जा रहा था. रास्ते में उसका सामना दंतैल हाथी से हो गया. अचानक हुए हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों ने वन विभाग को अवगत कराया. इसके बाद विभागीय अधिकारी और कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे. वन विभाग ने पंचनामे की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में भिजवाया.

1200 675 25360631 thumbnail 16x9 vv

वन विभाग ने पीड़ित परिवार को दिया मुआवजा 

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मृतक के परिवार को तत्कालिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपए दे दिए गए हैं. विभागीय प्रावधानों के अनुसार वन्यप्राणी के हमले में जनहानि होने पर 6 लाख रुपए मुआवजा मृतक के परिजनों को प्रदान किया जाता है. तात्कालिक सहायता राशि के तौर पर 25000 रुपए तुरंत प्रदान किया जाता है. औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शेष 5 लाख 75 हजार रुपए भी जल्द ही परिजनों को दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें :  श्री गुरु नानक देव जी के 556 वें प्रकाश पर्व के पूर्व शोभायात्रा एवं नगर कीर्तन का आयोजन, देखें वीडियो...

39 हाथियों का दल करतला क्षेत्र में मौजूद, ग्रामीणों में दहशत

करतला रेंज में पिछले सप्ताह से 39 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है. यह दल गांव पीडिया और आसपास के क्षेत्रों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहा था. एक दिन पहले यह दल आगे बढ़कर बोतली के जंगल की ओर चला गया. इसी दौरान दल से अलग हुआ एक हाथी ग्राम के पास पहुंचा और यह हादसा किसान के साथ हो गया.

छत्तीसगढ़ में हाथी प्रभावित जिले 

हाथी प्रभावित प्रमुख जिले हैं सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद और बालोद. इन जिलों में इंसान और हाथियों के बीच संघर्ष की घटनाएं होती रहती हैं. हाथी प्रभावित इलाकों में हाथियों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाना और घरों को तोड़ना आम बात है.

दल से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात

जिस हाथी ने हमला किया है, उसके लोनर हाथी होने की संभावना है, जो हाथियों के दल से अलग हो चुका है. करतला रेंज में एक माह के भीतर हाथी के हमले से यह दूसरी मौत है. इससे पहले रामपुर सर्किल में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की भी हाथी के हमले में मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: पत्नी की हत्या कर बन गया ‘भूत’, 15 सालों तक मरकर भी जिंदा रहा, जानिए आखिर कैसे खुला इस रहस्य से पर्दा

यह भी पढ़ें: स्टंटबाज ने 110KM की स्पीड से स्कूटी सवार युवती को रौंदा, दांत टूटकर बिखर गए, शरीर पर इतनी चोट कि गिनना भी मुश्किल, मिली बेहद दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें: दोस्त से 1000 रु उधार लेकर बदले में लौटाया 1 करोड़, दिल का अमीर निकला 11 करोड़ का जैकपॉट जीतने वाला सब्जी विक्रेता

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -