स्टंटबाज ने 110KM की स्पीड से स्कूटी सवार युवती को रौंदा, दांत टूटकर बिखर गए, शरीर पर इतनी चोट कि गिनना भी मुश्किल, मिली बेहद दर्दनाक मौत

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
कानपुर/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्टंटबाज ने एक छात्रा की जान ले ली। स्टंटबाजी और एक बेकसूर की मौत की ये घटना हर किसी का दिलदहला कर रख देने वाली है। गुरुवार को कानपुर के गंगबैराज में बाइक से स्टंट कर रहे युवक ने 110 किमी की रफ्तार से स्कूटी सवार युवतियों को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्र भाविका 50 मीटर तक घसीटती चली गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि उसके जबड़े के दांत टूटकर घटना स्थल पर बिखर गए। सिर की हड्डी चकनाचूर हो गईं। शरीर पर इतने चोट के निशान थे कि गिनना मुश्किल था। भाविका को फौरन हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्नाव के शुक्लागंज सर्वोदय नगर निवासी मनीष गुप्ता होटल लैंडमार्क में शेफ हैं। मनीष की इकलौती बेटी भाविका (23) डीएवी डिग्री कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी और एनसीसी कैडेट थी। रामादेवी सनिगवां निवासी चचेरे भाई अंकित गुप्ता ने बताया कि गुरुवार देर शाम लगभग आठ बजे शुक्लागंज के ऋषि नगर निवासी सहेली नेहा मिश्रा के साथ गंगाबैराज स्कूटी से घूमने गईं थीं।

690df6bdf38e3 girl dead in stunt 07400747 16x9 1

स्कूटी के उड़े परखच्चे

बैराज मैगी प्वाइंट से जैसे ही भाविका ने स्कूटी घुमाया। बिठूर की तरफ से 110km की रफ्तार से स्टंट करते हुए आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। भाविका की स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। बाइक ड्राइव कर रहा युवक और उसका साथी अन्य दोस्तों के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने छात्रा को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात इलाज के दौरान भाविका की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :  जिस बस को चला रही पत्नी उसी में टिकट काटता है पति, दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बना ये कपल

भाविका का सिर चकनाचूर 

भाविका के पिता मनीष गुप्ता की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने बृजेश निषाद के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। नवाबगंज थाना प्रभारी केशव तिवारी का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार में सिर की हड्डियां टूटने से कोमा में जाने के कारण भाविका की मौत हुई है।

पसलियां टूटकर फेफड़ों में घुसी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट बड़ी ही भयावह है। भाविका के पसलियां टूटकर हार्ट और फेफड़ों में घुस गईं। कंधे, दोनों हाथ-पैर, कमर और शरीर की दो दर्जन से ज्यादा हड्डियां टूट गईं। इसके साथ ही पूरे शरीर पर रगड़ के निशान मिले हैं। घटना स्थल से मिली युवक की बाइक के हैंडल के नीचे एक इंस्टाग्राम आईडी लिखी थी। जब आईडी को सर्च किया गया तो वह बिठूर में रहने वाले बृजेश निषाद की निकली। बृजेश स्टंट कर रील बनाकर इंस्टाग्राम में अपलोड करता था।

यह भी पढ़ें: पार्टी के विधायकों और नेताओं को लड़कियों की सप्लाई करती है भाजपा नेत्री, चुनाव में जमकर चला खेल, हुआ सनसनीखेज खुलासा

यह भी पढ़ें: डॉक्टर से सगाई के एक माह बाद गंगा नदी में कूद गई यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा, सर्च ऑपरेशन जारी

यह भी पढ़ें: मदरसे में मिला नकली नोटों का जखीरा, इमाम गिरफ्तार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -