ब्लड कैंसर से जूझ रहे लगभग साढ़े 3 वर्षीय विराज के लिए माता पिता ने लगाई मदद की गुहार

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के जमनीपाली लाटा में निवासरत दिव्यजीत कुर्रे के परिवार में उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब 3 जुलाई 2024 को उनके इकलौते पुत्र 3.5 वर्षीय विराज कुर्रे को ब्लड कैंसर होने की जानकारी मिली । दरअसल कुछ दिनों से विराज की तबीयत खराब चल रही थी और कभी-कभी नाक से ब्लड भी निकल आता था । तब परिजनों ने कोरबा के एक निजी नर्सिंग होम में अपने बच्चे का इलाज कराया लेकिन यहाँ स्थिति बिगड़ती गई तो उच्च जांच के लिए बच्चे को रायपुर के वेदांता अस्पताल ले जाया गया जहां पता चला कि मासूम विराज एक्यूट लिंफोब्लास्टिक ल्यूकेमिया से पीड़ित है । लंबे उपचार के बाद विराज के स्वास्थ्य में सुधार होने लगा । इस बीच बच्चे के उपचार में ना केवल घर की जमा पूंजी खत्म हो गयी बल्कि उन पर काफी कर्ज भी हो गया । लेकिन घर वालों को संतोष था कि बच्चा ठीक हो रहा है।

फिर घरवालों को तब बड़ा झटका लगा जब बच्चे के शरीर में ब्लड कैंसर के लक्षण फिर नजर आने लगे । अब स्थिति काफी गंभीर थी । आनन फानन में विराज को पुनः संजीवनी कैंसर केअर हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा । विराज का उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि विराज को कुल 6 इंजेक्शन लगने हैं जिसे अमेरिका से मंगवाया जाएगा । हर इंजेक्शन की कीमत लगभग 3 लाख रुपए हैं । ऐसे में परिजन चिंता में डूब गए कि वो इतनी राशि कहाँ से लाएंगे ।

यही वजह है कि मासूम विराज के पिता दिव्यजीत कुर्रे ने लोगों से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उनके बच्चे की जान बचाने के लिए यथाशक्ति मदद करें । वे लोगों का ये उपकार कभी नहीं भूलेंगे ।

यह भी पढ़ें :  लश्कर के डिप्टी कमांडर रिज़वान हनीफ का पूरा परिवार जलकर खाक ! पाक में मचा हड़कम्प, अज्ञात हमलावर पर संदेह, जाँच में जुटी सुरक्षा एजेंसियाँ

IMG 20250913 WA0811

सहायता राशि भेजने के लिए उन्होंने QR कोड भेजा है । इसके अलावा दानदाता फोन पे नंबर 8770171065 अथवा SBI बैंक बलगी प्रोजेक्ट कोरबा IFSC कोड SBIN0009361 एकाउंट नंबर 20025997041 में भी सहयोग राशि भेज सकते हैं ।

Account holder name: Divyajeet Kurrey
Account number: 20025997041
Bank name: SBI
Ifsc code: SBIN0009361
Branch name: Balgi Project, Korba (CG)

पीड़ित परिवार ने राजनीतिक व सामाजिक संगठनों, समाज सेवी संस्थाओं, NGOs और आमजनों से मदद की गुहार लगाई है ।

यह भी पढ़ें: पटना में वकील की पत्नी को पेट्रोल छिड़क कर जला डाला, 8 साल की बेटी ने सुनाया आंखों देखा हाल

यह भी पढ़ें: युक्तियुक्तकरण के बाद ज्वाइनिंग नही देने वाले 4 शिक्षक निलंबित, अनेक का वेतन भी रोका गया: डीईओ

यह भी पढ़ें: कपड़ों की तरह बदले मर्द, एक प्रेमी की हत्या में जेल भी गई, अब पांचवें प्रेमी ने दी बेवफाई की खौफनाक सजा, पढ़िए पूरी खबर

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -