जिले में यूरिया खाद की कमी व जुआ-सट्टा को लेकर सौंपा गया ज्ञापन; केदार कश्यप मंत्री द्वारा कर्मचारी से दुर्व्यवहार को लेकर मंत्री का किया गया पुतला दहन

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
गौरेला पेंड्रा मरवाही/स्वराज टुडे: जिले में लगातार सामने आ रही यूरिया खाद की कमी, जुआ-सट्टा के बढ़ते मामलों, तथा छत्तीसगढ़ शासन के एक कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप द्वारा एक शासकीय कर्मचारी के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही ने कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा तथा मंत्री का पुतला दहन किया।

IMG 20250908 WA0571

जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन से इन गंभीर समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर खाद नहीं मिलने से खेती प्रभावित हो रही है जिससे किसान परेशान हो रहे है वही कालाबाज़ारी चरम पर हैं ,जिससे किसान दोहरी मार झेल रहे हैं
दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जिले में जुआ-सट्टा जैसे अवैध कार्य खुलेआम संचालित हो रहे हैं, जिससे सामाजिक ताना-बाना बिगड़ रहा है।इसपर रोकथाम हेतु १५ सितंबर तक समय दिया गया है ,रोकथाम नहीं होने पर ज़िले में उग्र चक्काजाम किया जायेगा।

IMG 20250908 WA0569

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के एक मंत्री केदार कश्यप द्वारा कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट के विरोध में उनका पुतला दहन भी किया। कार्यकर्ताओं ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए संबंधित मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में निम्नलिखित प्रमुख मांगें की गईं:

• जिले में यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए
• जुआ-सट्टा जैसे अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई की जाए
• मंत्री द्वारा कर्मचारी से दुर्व्यवहार की निष्पक्ष जांच कर उचित दंड दिया जाए

IMG 20250908 WA0568

इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें ज़िलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव,पूर्व विधायक डॉ के के ध्रुव,नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जालान,महामंत्री पुष्पराज ठाकुर, पवन केशरवानी,प्रशांत श्रीवाश,गुलाब सिंह राज,संतोष ठाकुर,तेज राजपूत,अवधेश गुर्जर,नीलेश साहू,शारदा पंसारी,गजमती भानु,विद्या राठौर,सुनीता तिमोथी,सहाना बेगम,मनोज साहू,मुद्रिका सर्राटी,निलेश गुर्जर,कमल राठौर,अनिल साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे!!

यह भी पढ़ें :  युवा कांग्रेस के छत्‍तीसगढ़ प्रभारी अमि‍त सिंह पठानिया एवं प्रदेश अध्‍यक्ष आकाश शर्मा का कोरबा में किया गया आत्मीय स्वागत, कांग्रेस कार्यालय में पार्टी पदाधिकाररियों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

यह भी पढ़ें: कॉन्स्टेबल की बर्थडे पार्टी में बुलाई लड़कियां, रातभर होटल में चला शराब और शबाब का प्रोग्राम, किसी ने लीक कर दिया वीडियो

यह भी पढ़ें: Mahindra Thar Roxx खरीदने वालों की चांदी! GST कटने के बाद 1.43 लाख की छूट पर मिल रही SUV

यह भी पढ़ें: पति गया दुबई, पत्नी देवर से लगा बैठी दिल, फिर एक दिन आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए दोनों, उसके बाद जो हुआ….

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -