न्यायधानी में आर्म्स एक्ट के तहत अब तक 235 मामले दर्ज, अवैध हथियार के विरुद्ध जारी रहेगी कार्रवाई

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: एक जानकारी जो आर्म्स एक्ट की कार्यवाहियों से संबंधित है जिसमे पुलिस कार्यवाही करती है जो आमजनों और सभी के लिए जो पीड़ित है वे रिपोर्ट करते है ।

आर्म्स एक्ट का उद्देश्य हथियारों के अवैध उपयोग और व्यापार को नियंत्रित करना और समाज में सुरक्षा बनाए रखना है। आर्म्स एक्ट की परिभाषा में तलवार ,बटनदार, चाकू एवं ऐसे हथियार जिसके फल की लंबाई 6″ चौड़ाई 2″ इंच से अधिक हो आते है।

अपराधियों द्वारा बटन दार चाकू, तलवार, एवं आर्म्स एक्ट के परिधि में आने वाले समस्त धारदार हथियार से किसी व्यक्ति को उपहति किया जाए तब पुलिस द्वारा बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाता है।

जिन मामलों में आहत को आए चोट घरेलू चाकू, नुकीली वस्तु, पेचकस , कुल्हाड़ी अथवा आर्म्स एक्ट के परिधि में नही आने वाले धारदार हथियार से चोट पहुंचाई जाती है तब चोट की प्रकृति के अनुसार बीएनएस के सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जाता है ।

बिलासपुर जिले में अभी तक कुल 51 चाकूबाजी की घटनाएं हुई है जिसमें आर्म्स एक्ट और अन्य BNS की धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है ।

बिलासपुर जिले में वर्ष 2025 में 51 चाकू बाजी की घटना घटित हुई है जिसमें अजमानतीय धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपीयों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की गई है। साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत 235 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 166 नग़ चाकू, 32 नग तलवार,48 अन्य धारदार हथियार तथा 04 कट्टा/रिवॉल्वर/पिस्टल जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। एवं अवैध हथियार रखने वालों पर लगातार आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें :  धान खरीदी में पारदर्शिता सुनिश्चित करने कलेक्टर का औचक निरीक्षण, उपार्जन केंद्र में अनियमितता पाए जाने पर तिलकेजा समिति प्रबन्धक निलंबित व चिकनीपाली प्रबंधक को नोटिस जारी, दो अन्य केंद्रों के समिति प्रबंधक दायित्वों से पृथक

यह भी पढ़ें: SI मोनिका जाट ने जेल में दिया बच्ची को जन्म, जानिए किस जुर्म में काट रही सजा

यह भी पढ़ें: टीपी नगर से चोरी हुआ ट्रेलर वाहन 23 लाख का डाला बरामद, कोरबा से झारसुगुड़ा तक खंगाले गए सीसीटीवी कैमरे, रायपुर में मिला आरोपी और वाहन

यह भी पढ़ें: 5 माह की गर्भवती पत्नी का गला घोंटा, फिर शव के टुकड़े-टुकड़े कर मूसी नदी में फेंका, डेढ़ साल पहले ही कि थी लव मैरिज, हैदराबाद में खौफनाक वारदात

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -