छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना का विशाल रक्तदान शिविर सरस्वती स्कूल कुशमुण्डा में सम्पन्न, सैकड़ो लोगों ने किया रक्तदान, हजारों ने लिया निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण का लाभ

- Advertisement -

*दुर्घटना सहित गंभीर बीमारियों में रक्त के कमी से होने वाली जनहानि को रोकने सहित रक्त आपूर्ति हो सके इस प्रयोजन से लगाया गया विशाल रक्तदान शिविर

कोरबा/स्वराज टुडे:  दिनाँक 20/08/2025 को कुसमुण्डा के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना कुसमुण्डा खंड के सेनानियों ने विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के आम जनता सहित स्कूल के टीचर स्टाफ एवं समस्त छात्रों का निशुल्क स्वास्थ परीक्षण कराया गया। साथ ही संगठन के सेनानियों सहित आम लोगो द्वारा सैकड़ो की संख्या में रक्तदान किया गया । उक्त रक्तदान शिविर छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना द्वारा दिन प्रतिदिन दुर्घटनाओं एवं अनन्य बीमारियो में उपचार के वक्त रक्त की आवश्यकता के मद्देनजर यह विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे हंसवाहिनी ब्लड बैंक बिलासपुर के स्टाफ द्वारा विशेष सेवा प्रदान किया गया।

IMG 20250820 WA0827 IMG 20250820 WA0826

साथ ही उक्त शिविर के सफल आयोजन में सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल प्रबंधन का अपार सहयोग रहा । रक्तदान करने वाले साथियों को संगठन तथा आयोजक की ओर से हेलमेट, ब्लूटूथ आदि उपहार प्रदान किया गया एवं प्रमाण पत्र के साथ छत्तीसगढिया लाली गमछा से सम्मानित भी किया गया । आज के इस विशाल रक्तदान शिविर में अतिथि के रूप में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर, छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना जिलाध्यक्ष सुरजीत सोनी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी (महिला) जिला महासचिव प्रेरणा कुर्रे, दीपका खण्ड अध्यक्ष लाला साहू, INN न्यूज से ओम गभेल एवं साथी उपस्थित रहे ।

IMG 20250820 WA0859 IMG 20250820 WA0824

रक्त दान शिविर का आयोजन कुशमुण्डा खंड के सेनानी कमलेश धीवर, कमलेश यादव, उमा शंकर, शेखर चौहान, अनिल साहू, मनोज भगत, रामेश्वर कंवर, लाला महंत, सूर्यदेव, ओम केवट दीपका संयोजक आदि के देख रेख में सम्पन्न हुआ ।

यह भी पढ़ें :  1 अप्रैल से बदल जाएगा टोल नाके पर पेमेंट सिस्टम, सरकार ने लागू किया नया नियम

IMG 20250820 WA0823 IMG 20250820 WA0820 IMG 20250820 WA0822

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -