बिहार
वैशाली/स्वराज टुडे: बिहार के वैशाली में सर्प मित्र के नाम से चर्चित जेपी यादव की सांप काटने से मौत हो गई। रविवार को राजापाकर में एक नाग निकला था जिसे पकड़ने के लिए उन्हें बुलाया गया था। रेस्क्यू करते जेपी यादव को जहरीले कोबरा ने डंस लिया।
देखते-देखते जेपी यादव जमीन पर लुढ़क गए और उनकी मौत हो गई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इससे पहले सैकड़ों सांपों को जीवन दान देने वाले समस्तीपुर के स्नेकमैन जय सहनी की भी सर्पदंश से मौत हो गई।
जरा सी हुई चूक और कोबरा ने कर दिया अटैक
जेपी यादव वैशाली के राजापाकर थाना इलाके के चकसिकंदर गांव के रहने वाले थे। उन्हें सांपों से डर नहीं लगता था। वे किसी भी सांप को आसानी से पकड़ लेते थे और उन्हें जंगल की ओर ले जाकर छोड़ देते थे। रविवार को इलाके में एक विशाल कोबरा निकला था। लोगों ने रेस्क्यू के लिए उन्हें बुलाया। जब वे सांप को पकड़ने की कवायद करने लगे तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सांप को वश में करने के लिए उन्होंने तरकीब लगाई। इसी दौरान उनके हाथ की अंगुली में कोबरा ने डंस लिया। उसके बाद भी वे हार नहीं माने और सांप को पकड़कर एक डब्बे में बंद करने की कोशिश करने लगे।
इसी दौरान सांप का विष असर कर गया। पहले वे जमीन पर बैठे और फिर जमीन पर लुढ़क गए। यह देखते ही हाहाकार मच गया। उनकी हालत खराब होने लगी तो इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। सांप का जहर इतना असर कर गया कि जेपी यादव की मौत हो गई।
पहले भी एक सर्पमित्र जय सहनी की सर्पदंश से हुई थी मौत
इससे पहले समस्तीपुर में भी एक सर्प मित्र जय सहनी की सांप के काटने से मौत हो गई थी। उन्होंने करीब दो हजार सांपों की जान बचाई थी। लेकिन एक सांप ने ही उनकी जिन्दगी की डोर काट दी। जय सहनी समस्तीपुर के हरपुर भिंडी पंचायत के रहने वाले थे। जय को सांपों पर बहुत भरोसा था। वह उन्हें अपना दोस्त मानते थे। कई बार वह सांपों के साथ करतब भी दिखाते थे। उनका आत्मविश्वास इतना बढ़ गया था कि बिना छड़ी के ही हाथों से सांप पकड़ना शुरू कर दिया और सांपों को चूम लेते थे। एक रेस्क्यू के दौरान सांप ने उन्हें काट लिया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: 750 करोड़ की ठगी कर थाईलैंड भागने की थी तैयारी, पुलिस ने आरोपी CA को दिल्ली एयरपोर्ट से धर दबोचा

Editor in Chief






