फर्जी इंस्टाग्राम आईडी प्रोफाईल बनाकर विडीयो वायरल करने वाले 2 महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे:  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी तरूण उपाध्याय पिता श्री टेकलाल उपाध्याय उम्र 26 वर्ष निवासी मन्नू लाल शुक्ला स्कूल के सामने गोंडपारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर के द्वारा दिनांक 01.04.25 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आवेदक के मोबाईल नं.-8817558315 में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फर्जी इंस्टाग्राम आईडी प्रोफाईल बनाकर आवेदक का फोटो आईडी बनाकर परिवार, उसके मंगेतर एवं परिचितों फोटो डालकर उस पर आवेदक का मोबाईल नंबर डालकर उसके संबंध में अभद्र कमेंट लिखकर आवेदक खिलाफ शिकायत करने के लिए बोला जा रहा है ।

पूर्व में आवेदक के उक्त नंबर का उपयोग कर चेटिंग किया गया था, जिसे सायबर सेल बिलासपुर से बंद कराया गया था, अनावेदको के द्वारा पूनः इंस्टाग्राम आईडी बनाकर प्रोफाईल फोटो एवं मोबाईल नंबर डालकर आवेदक के परिवार, एवं ससुराल पक्षों को फोटो एवं चेटिंग कर अश्लील कमेंट किये जाने के शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में अप.क.-177/2025 धारा 79.3(5) बीएनएस एवं 67 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना किया जा रहा था।

प्रकरण के संबंध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के मार्गदर्शन अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय प्रमोद साबद्वा (मापु.से) के निर्देश पर प्रकरण में उपयोग किये गये मोबाईल नंबरों का नाम पता आईपी डिटेल रिकार्ड की जानकारी सायबर सेल के माध्यम से मेटा प्लेटफार्म से प्राप्त की गई जिसमें अनावेदक (1) अरूण कुमार कंवर पिता प्रहलाद सिंह कंवर निवासी पोडी थाना सीपत मोबाईल नं-9584230613 (2) कौशिल्या कुमारी कवर पिता चमरा सिंह कंवर निवासी पोळी सीपत मोबाईल नं-7804055103 (3) कुमारी संगीता पिता राम खिलावन ग्राम पोडी सीपत जिला बिलासपुर मोबाईल नं.- 7489321556 के नाम पर दर्ज होना पाये जाने से प्रकरण के आरोपियों को निवास स्थान सीपत से दबिश देकर पकडा गया जो अपराध करना स्वीकर किये है ।

यह भी पढ़ें :  प्रेमिका संग होटल में रोमांस करने पहुंचा पति, पत्नी ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा, बीच सड़क पर कर दी पिटाई

घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन को पेश किया गया जिसके मुताबिक पत्रक को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भजा गया है

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय, सउनि गजेन्द्र शर्मा हमरान स्टॉफ आर गोकुल जांगडे, धीरेन्द्र सिंह, मआर पुष्पा खरे, प्रेम कुमार के विशेष योगदान रहा है।

यह भी पढ़ें: कौन है इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली? जिसे कोलकाता पुलिस ने गुरुग्राम से किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग लिव इन में रहती थी पत्नी, गुस्साए पति ने दोनों को सरेराह चाकू से गोदकर मार डाला

यह भी पढ़ें: शादी से लौट रहे थे बाराती, तभी बेकाबू होकर खाई में गिर गई कार, छह लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -