उत्तरप्रदेश
हरदोई/स्वराज टुडे: यूपी के हरदोई जिले में विवाह समारोह से देर रात लौट रहे बारातियों की कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे में क्षतिग्रस्त कार के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। इसमें छह लोगों ने दम तोड़ दिया। अन्य छह घायलों का इलाज चल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है और घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
पाली से मझिला थाना क्षेत्र में आई थी बारात
बताया गया कि पाली थाना क्षेत्र के ग्राम पटिया नीम निवासी नीरज की बारात शुक्रवार की शाम मझिला थाना के कुसुमा गांव गई थी। यहां स्वागत सत्कार और दावत खाने के बाद लगभग एक दर्जन बाराती देर रात एक अर्टिगा कार से वापस चल दिये। इन सबको पाली जाना था। कार अभी भुप्पा पुरवा मोड़ के पास ही पहुंची थी कि ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा और कार अर्टिगा लहराती हुई सड़क से उतरकर खाई में पलट गई।
हादसे में छह अन्य लोगों की हालत गम्भीर
गर्मी होने के कारण आसपास लोग जाग ही रहे थे कि हादसे के बाद चीखें सुनकर राहगीर रुक गए और तमाम लोग मौके पर पहुंचे। कार के अंदर फंसे लोगों को शीशा तोड़कर निकाला गया। राहगीरों ने ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी शाहाबाद में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने छह घायलों की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतकों में छह साल का सिद्धार्थ, जितेंद्र (22), आकाश (18), रामू (35) उदयवीर (23) व जौहरी (40) शामिल हैं। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है।
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हरदोई में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री योगी ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके इलाज के लिए निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: फ़िल्म समीक्षा: “लव करूँ या शादी, दिल को छू लेती है यह प्रेम कहानी
यह भी पढ़ें: रेड पड़ी तो खिड़की से नोटों की गड्डी फेंकने लगा चीफ इंजीनियर, करोड़ों में कैश बरामद; सामने आया VIDEO

Editor in Chief