Featuredकोरबा

कृष्णा ग्रुप ने पहलगाम आतंकी घटना के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना में शहीद हुए 26 निर्दाेष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कृष्णा ग्रुप द्वारा एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इस भीषण आतंकवादी हमले की पूरे देश में आक्रोश है एवं इस कृत्य की कड़ी निंदा की जा रही है। देशभर में आतंकवादियों तथा इस साजिश में शामिल तत्वों को कठोर दंड दिलाने की मांग उठ रही है।

कोरबा स्थित कृष्णा हुंडई परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मृत आत्माओं की शांति के लिए मौन धारण किया गया। इस अवसर पर कृष्णा ग्रुप के चेयरमैन श्री अशोक मोदी ने कहा, इस प्रकार की घटनाओं की केवल निंदा पर्याप्त नहीं है, हमें आतंकवाद का मुँहतोड़ जवाब देना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा दुस्साहस ना कर सकें। आज का भारत साहसपूर्वक कार्रवाई करने वाला राष्ट्र है, जो दुश्मनों को उनके घर में घुसकर करारा जवाब देता है। उन्होंने यह भी अपील की कि प्रत्येक भारतीय नागरिक को सरकार पर दबाव बनाना चाहिए ताकि इस जघन्य कृत्य का उचित प्रतिशोध लिया जा सके। श्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देना ही सही श्रद्धांजलि होगी।

IMG 20250428 WA0002

श्रद्धांजलि सभा में प्रदीप टिबडेवाल कृष्णा ग्रुप के निदेशक श्री संजय मोदी, श्री राजा मोदी, श्री हार्दिक मोदी, श्री चैतन्य मोदी, श्री वेदांत मोदी, विश्व हिंदू परिषद कोरबा महानगर के अध्यक्ष श्री गौरव मोदी, बजरंग दल के अध्यक्ष श्री राणा, विहिप के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री रितेश डालमियां, श्रीमती अंकिता मोदी, श्रीमती निकिता मोदी, श्रीमती श्रेया मोदी, श्रीमती मंजू अग्रवाल, श्रीमती आशा बंसल सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  किसान खेत में कर रहा था काम, तभी जमीन से आई खट-खट की आवाज, हरकत में आई सरकार

साथ ही इस अवसर पर कृष्णा हुंडई के जनरल मैनेजर श्री वरुण नायर, कृष्णा किया के जनरल मैनेजर श्री कमलेश वांटू, कृष्णा होंडा के जनरल मैनेजर श्री प्रमोद यादव, तथा कृष्णा बजाज के मैनेजर श्री राहुल के नेतृत्व में कृष्णा ग्रुप के अनेक सदस्यों ने भी श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया।
पूरा कार्यक्रम एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध संकल्प लेने तथा शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कृष्णा ग्रुप ने एक स्वर में कहा कि देश की अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र से लापता 107 पाकिस्तानियों पर भड़के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, कहा- जहां मिले वहीं ठोको, पनाह देने वालों पर भी होगी सख्त कार्रवाई

यह भी पढ़ें: मेरठ में लव जिहाद का सनसनीखेज खुलासा, ‘देवराज’ बनकर ‘नजाकत हुसैन’ ने हिन्दू युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर अश्लील वीडियो बनाकर 3 वर्षों तक किया दुष्कर्म

यह भी पढ़ें: 300 से अधिक संदिग्धों को किया गया चेक, 20 से अधिक गुंडे-बदमाशों की हुई तस्दीक

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button