Featuredछत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: राजधानी में कविता कुंभ और नारी शक्ति सम्मान का आयोजन, मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ IPS रतन लाल डांगी हुए शामिल

Spread the love

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ मित्र, छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान तथा जय जोहार साहित्य संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में वृंदावन हॉल रायपुर में ९ मार्च को युवा कविता कुंभ और नारी शक्ति सम्मान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईपीएस डा रतनलाल डांगी,विशिष्ट अतिथि आइएएस डॉ इंदिरा मिश्र,साहित्यकार गिरीश पंकज जी रहे।समारोह की अध्यक्षता मैट्स विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के पी यादव ने की।

IMG 20250311 WA0072

इस अवसर पर राज्य के विविध क्षेत्रों से चयनित चालीस से अधिक युवाओं को चयनित किया गया था। कार्यक्रम के पहले सत्र में सभी युवा कवियों ने काव्य पाठ किया, जिसमें कोरबा की ज्योति दीवान मुक्तिका ने भी काव्य पाठ कर मंचस्थ अतिथियों एवं समस्त श्रोतागण का मन मोह लिया। ज्योति दीवान ने एक छत्तीसगढ़ी गीत से अपनी काव्य पाठ को आरंभ कर ,एक सशक्त नारी ,प्रतिभाशाली नारी के ऊपर लिखी रचना का काव्य पाठ किया।

IMG 20250311 WA0070

चयनित युवा कवियों को ‘राज्य युवा कवि सम्मान’ से सम्मानित किया गया इसी तारतम्य में कोरबा जिले से ज्योति दीवान मुक्तिका को भी ‘राज्य युवा कवि सम्मान’ से सम्मानित किया गया ।ज्योति दीवान काफी समय से कोरबा जिले में साहित्य एवं समाज के क्षेत्र में अपनी सहभागिता निभा रही है एवं वर्तमान में भी वह समाज के काफी गंभीर मुद्दों पर अपना लेख लिख रही है ज्योति दीवान ने उपरोक्त सम्मान को अपने पिता श्री जनक दास कुलदीप एवं माता श्रीमती धन देवी कुलदीप को समर्पित किया है।

IMG 20250311 WA0068

ज्योति दीवान ने कार्यक्रम के आयोजक श्री सुधीर शर्मा जी ,श्रीमती सीमा निगम जी एवं सुशील त्रिवेदी जी को हार्दिक आभार व्यक्त किया।।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button