Featuredखेल

छत्तीसगढ़ के आकाश गुरुदिवान पहुंचे फाइनल में, सीनियर वर्ग में कजाकिस्तान के खिलाड़ी से होगा मुकाबला

जेसेलो इटली/स्वराज टुडे: अंतराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी से सम्बद्ध किकबॉक्सिंग खेल की अंतराष्ट्रीय इकाई वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग आर्गेनाइजेशन (WAKO) एवं इटालियन किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में जेसेलो इटली में 5 से 10 मार्च 2025 तक किकबॉक्सिंग वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दुनिया भर से विभिन्न देशों एवं क्लबों की 418 टीमों से कुल 2693 खिलाड़ी भाग ले रहे। उक्त प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मंत्रालय युवा मामले एवं खेल भारत सरकार से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय संस्था वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के 9 सदस्यीय दल विभिन्न वजन वर्गe भाग ले रहे।

 

IMG 20250308 WA0038

प्रदेश के आकाश गुरुदिवान ने क्वालिफिकेशन के आधार पर फाइनल में स्थान बना लिया है, जिसमें उनका मुकाबला +91 किग्रा वजन वर्ग फुल कांटेक्ट इवेंट में कजाकिस्तान के खिलाड़ी साफ़रोव फ़जलिद्दीन से होगा। कजाकिस्तान के ये खिलाड़ी वर्ल्ड रैंकिंग में 8वे नंबर पर है वहीं आकाश गुरुदिवान ने भी पहले राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर एशियाई तथा विश्व स्तरीय प्रतियोगिता साउथ कोरिया, नेपाल एवं डबलिन आयरलैंड में शिरकत कर मान बढ़ाया है। वर्तमान में इनका चयन सीनियर नेशनल प्रतियोगिता 2024 एवं 4थी इंडियन ओपन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।

बेहतर प्रदर्शन हेतु छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, भारतीय दल के कोच तारकेश मिश्रा, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री सुमित उपाध्याय, मनीष मंडल, राजीव अग्रवाल, कोरबा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल, रामकृपाल साहू, राजेश मालाकार, सेवानिवृत क्रीड़ा अधिकारी पी एल चौधरी, क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, क्रीड़ा भारती कोरबा के अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा,रत्नेश तिवारी, हेमंत रजक, डॉ आकाश रजक, जुल्फिकार अली, मनीष बाग, रघुआथ नायक, विशाल हियाल, वेंकटेश दास मानिकपुरी, सरवर एक्का, अमन सोनी, दुर्गेश पटेल सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभा राय,रेहाना फातिमा, अंतराष्ट्रीय रेफरी देवसागर साहू, शैलेश सिंह सोमवंशी, अंकित वर्मा, विकास नामदेव,जुनैद आलम, प्रभात साहू, अशोक साहू, शुभम यादव, रमेश साहू , लोकिता चौहान, हिमांशु यादव, तुषार सिंह, शुभम दास, सोमेश साहू, जगदीश यादव, रमनदीप सिंह, आदित्या पाल अभिभावकों एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button